{"_id":"6973b0c6c5f0d2cedd0a28d4","slug":"there-are-no-streetlights-and-the-highway-plunges-into-darkness-as-evening-approaches-rampur-news-c-282-1-rmp1004-162698-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: स्ट्रीट लाइटें नहीं, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है हाईवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: स्ट्रीट लाइटें नहीं, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है हाईवे
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादाबाद से गांधी समाधि आने वाले पांच किलोमीटर मार्ग पर समस्या, अक्सर होते हैं हादसे
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार गांधी समाधि से मुरादाबाद हाईवे को जोड़ने के लिए तैयार किए गए बाईपास की हालत खराब है। पांच किलोमीटर के बाईपास पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, जिसकी वजह से यहां अंधेरे में ही वाहनों को गुजरना पड़ रहा है, जिससे हादसे की भी आशंका है। इन सबके बाद भी सरकारी तंत्र इस मार्ग की हालत को ठीक करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
शहर का दिल कही जाने वाली गांधी समाधि से एक रास्ता मुरादाबाद को जोड़ता है। पांच किलोमीटर के बाईपास का निर्माण करीब एक दशक पहले कराया गया था। मार्ग का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन लाइटें लगवाना अफसर भूल गए। दरअसल इस रोड पर दो इंटर कॉलेज व निजी अस्पतालों के साथ ही बरातघर भी हैं।
इसके अलावा यहां नई कॉलोनी भी विकसित हो रही है। यह गांधी समाधि से मुरादाबाद मार्ग पर स्थित कोसी पुल से जुड़ जाता है। पांच किलोमीटर के इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, जबकि बिजली के खंभे जरूर लगे हुए हैं। कुछेक लोगों ने अपने मकानों व प्रतिष्ठानों के आगे जरूर लाइटें लगवाई हैं लेकिन स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, जिसकी वजह से शाम होते ही इस मार्ग पर अंधेरा छा जाता है। लोग अंधेरे में ही यहां से गुजर रहे हैं। यहां अक्सर हादसे भी होते हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
एंट्री गेट पर ही कूड़ा करकट के ढेर
रामपुर। गांधी समाधि से मुरादाबाद बाईपास पर एंट्री होते ही सड़क के दोनों ओर कूड़े व मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत होती है। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
गांधी समाधि से मुरादाबाद बाईपास पर सड़क पर लाइटें लगवाने का काम जल्द कराया जाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। -दुर्गेश्वर त्रिपाठी, ईओ
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार गांधी समाधि से मुरादाबाद हाईवे को जोड़ने के लिए तैयार किए गए बाईपास की हालत खराब है। पांच किलोमीटर के बाईपास पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, जिसकी वजह से यहां अंधेरे में ही वाहनों को गुजरना पड़ रहा है, जिससे हादसे की भी आशंका है। इन सबके बाद भी सरकारी तंत्र इस मार्ग की हालत को ठीक करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
शहर का दिल कही जाने वाली गांधी समाधि से एक रास्ता मुरादाबाद को जोड़ता है। पांच किलोमीटर के बाईपास का निर्माण करीब एक दशक पहले कराया गया था। मार्ग का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन लाइटें लगवाना अफसर भूल गए। दरअसल इस रोड पर दो इंटर कॉलेज व निजी अस्पतालों के साथ ही बरातघर भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा यहां नई कॉलोनी भी विकसित हो रही है। यह गांधी समाधि से मुरादाबाद मार्ग पर स्थित कोसी पुल से जुड़ जाता है। पांच किलोमीटर के इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, जबकि बिजली के खंभे जरूर लगे हुए हैं। कुछेक लोगों ने अपने मकानों व प्रतिष्ठानों के आगे जरूर लाइटें लगवाई हैं लेकिन स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, जिसकी वजह से शाम होते ही इस मार्ग पर अंधेरा छा जाता है। लोग अंधेरे में ही यहां से गुजर रहे हैं। यहां अक्सर हादसे भी होते हैं।
एंट्री गेट पर ही कूड़ा करकट के ढेर
रामपुर। गांधी समाधि से मुरादाबाद बाईपास पर एंट्री होते ही सड़क के दोनों ओर कूड़े व मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत होती है। संवाद
गांधी समाधि से मुरादाबाद बाईपास पर सड़क पर लाइटें लगवाने का काम जल्द कराया जाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। -दुर्गेश्वर त्रिपाठी, ईओ
