सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Centre Should Also Think About Hindus in Bangladesh and Pakistan: Imran Masood

UP: इमरान मसूद बोले- 'बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं के बारे में भी सोचे सरकार; इंदिरा गांधी होतीं तो...'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 12 Jan 2026 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार

सहारनपुर में प्रियंका गांधी का जन्मदिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। सांसद इमरान मसूद ने प्रेसवार्ता में बांग्लादेश-पाकिस्तान के हिंदुओं, मनरेगा और वोट कटौती के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा।

Centre Should Also Think About Hindus in Bangladesh and Pakistan: Imran Masood
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर जिला कांग्रेस कार्यालय सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर केक काटा गया और उनकी दीर्घायु की कामना की गई।

Trending Videos


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार: इमरान मसूद
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद इमरान मसूद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने कहा कि सरकार को बांग्लादेश और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीरता से सोचना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: कपसाड़ कांड: पारस सोम ने जेल में ऐसे बिताई पहली रात, खुद को नाबालिग बताकर मांगी मदद

इंदिरा गांधी होतीं तो अलग जवाब देतीं
इमरान मसूद ने कहा कि यदि आज इंदिरा गांधी होतीं तो बांग्लादेश को उसी की भाषा में जवाब दिया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने बांग्लादेश को डीजल देने का समझौता किया है, जबकि बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाए तो बांग्लादेश घुटनों पर आ जाएगा।

मनरेगा को कमजोर किया गया
मनरेगा पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा ने इसे अपनी विफलताओं का स्मारक बताया था, लेकिन कोरोना काल में यही योजना गरीबों और मजदूरों के लिए संजीवनी बनी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को खत्म करने की दिशा में कदम उठाए हैं और नए नियमों में राज्यों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है।

वोट कटौती पर जताई चिंता
एसआईआर और वोट कटने के मुद्दे पर इमरान मसूद ने कहा कि अब तक करीब 2.70 करोड़ लोगों के वोट काटे जा चुके हैं। लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए फार्म-6 भरें और लोकतंत्र की रक्षा करें।

कांग्रेस के 70 वर्षों के कार्य गिनाए
प्रेसवार्ता के दौरान इमरान मसूद ने कांग्रेस के 70 वर्षों के शासनकाल में किए गए विकास कार्यों को भी सामने रखा और भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, पूर्व जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली समेत अनेक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed