{"_id":"68c46d926a127db1ca0c57d5","slug":"digital-x-rays-could-not-be-done-due-to-power-failure-patients-returned-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-158466-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बिजली गुल होने से नहीं हुए डिजिटल एक्सरे, लौटे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बिजली गुल होने से नहीं हुए डिजिटल एक्सरे, लौटे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। एसबीडी जिला अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद डिजिटल एक्सरे मशीन बंद हो जाती है। शुक्रवार को बार-बार कट लगने से डिजिटल एक्सरे नहीं हुए। ऐसे में मरीजों को वापस लौटना पड़ा। हालांकि, कुछ मरीजों के सामान्य एक्सरे जनरेटर चलाकर किए, लेकिन लोड अधिक होने से मशीन बीच में बंद होती रही।
एसबीडी जिला अस्पताल में दो एक्सरे मशीन है। इसमें एक डिजिटल और दूसरी सामान्य एक्सरे मशीन है। रोजाना 50 से अधिक मरीजों का एक्सरे किया जाता है। अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है, लेकिन बिजली की व्यवस्था धड़ाम है। बिजली जाने के बाद अस्पताल में डिजिटल एक्सरे नहीं पाते हैं। शुक्रवार को बिजली गुल होने के बाद डिजिटल एक्सरे मशीन बंद रही। बिजली आने तक मरीजों को इंतजार करना पड़ा। जो भी एक्सरे हुए, वह सामान्य मशीन से किए गए।
खाताखेड़ी निवासी इरफान का कहना है कि चिकित्सक ने डिजिटल एक्सरे के लिए पर्चे पर लिखा, लेकिन जब वह एक्सरे कराने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बिजली नहीं है। ऐसे में उन्हें लौटना पड़ा। इसी तरह दाबकी जुनारदार निवासी जैद व चिलकाना रोड निवासी जमशेद भी बिना डिजिटल एक्सरे वापस लौट गए।
-- -- --
-- सीटी स्कैन मशीन भी नहीं चलती बिना बिजली
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन भी बिना बिजली नहीं चलती है। वैकल्पिक व्यवस्था कोई नहीं है। ऐसे में मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। बाहर निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन जांच करानी पड़ती है। करीब एक महीने से मशीन खराब है।

Trending Videos
एसबीडी जिला अस्पताल में दो एक्सरे मशीन है। इसमें एक डिजिटल और दूसरी सामान्य एक्सरे मशीन है। रोजाना 50 से अधिक मरीजों का एक्सरे किया जाता है। अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है, लेकिन बिजली की व्यवस्था धड़ाम है। बिजली जाने के बाद अस्पताल में डिजिटल एक्सरे नहीं पाते हैं। शुक्रवार को बिजली गुल होने के बाद डिजिटल एक्सरे मशीन बंद रही। बिजली आने तक मरीजों को इंतजार करना पड़ा। जो भी एक्सरे हुए, वह सामान्य मशीन से किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाताखेड़ी निवासी इरफान का कहना है कि चिकित्सक ने डिजिटल एक्सरे के लिए पर्चे पर लिखा, लेकिन जब वह एक्सरे कराने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बिजली नहीं है। ऐसे में उन्हें लौटना पड़ा। इसी तरह दाबकी जुनारदार निवासी जैद व चिलकाना रोड निवासी जमशेद भी बिना डिजिटल एक्सरे वापस लौट गए।
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन भी बिना बिजली नहीं चलती है। वैकल्पिक व्यवस्था कोई नहीं है। ऐसे में मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। बाहर निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन जांच करानी पड़ती है। करीब एक महीने से मशीन खराब है।