{"_id":"68c4692e0df6d6047f096f84","slug":"paramounts-illegal-building-will-be-demolished-soon-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-158501-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: जल्द ध्वस्त होगी पैरामाउंट की अवैध बिल्डिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: जल्द ध्वस्त होगी पैरामाउंट की अवैध बिल्डिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट ट्यूलिप कॉलोनी में बनाई गई पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग के मामले में शुक्रवार को कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। विकास प्राधिकरण की तरफ से बिल्डिंग खाली कराने के लिए पुलिस मांगी थी, लेकिन शुक्रवार को पुलिस बल नहीं मिलने के कारण कार्रवाई टल गई। जल्दी ही ध्वस्तीकरण की नई तारीख तय की जाएगी।
बता दें, कि कॉलोनी में पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग बनाई गई है। आरोप था कि प्राधिकरण की तरफ से सील लगाने के बाद भी वहां पर निर्माण जारी रहा। इसके बाद प्राधिकरण की तरफ से बिल्डिंग के मामले राजीव सैनी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया था। प्राधिकरण की तरफ से बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों को शुक्रवार तक का समय दिया गया था, जिससे वह समय से बिल्डिंग खाली कर दें। इसके बाद बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव विजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को किसी कारण पुलिस बल नहीं मिल सका। इस कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। जल्दी ही ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

Trending Videos
बता दें, कि कॉलोनी में पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग बनाई गई है। आरोप था कि प्राधिकरण की तरफ से सील लगाने के बाद भी वहां पर निर्माण जारी रहा। इसके बाद प्राधिकरण की तरफ से बिल्डिंग के मामले राजीव सैनी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया था। प्राधिकरण की तरफ से बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों को शुक्रवार तक का समय दिया गया था, जिससे वह समय से बिल्डिंग खाली कर दें। इसके बाद बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव विजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को किसी कारण पुलिस बल नहीं मिल सका। इस कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। जल्दी ही ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन