{"_id":"6173006352f1b8678a0fa454","slug":"security-continues-sugarcane-purchase-will-be-done-at-393-purchasing-centers-in-the-district-saharanpur-news-mrt5618335188","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुरक्षण जारी, जनपद में 393 क्रय केंद्रों पर होगी गन्ना खरीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुरक्षण जारी, जनपद में 393 क्रय केंद्रों पर होगी गन्ना खरीद
विज्ञापन

सहारनपुर। गन्ना विभाग ने जनपद की शुगर मिलों के लिए सुरक्षण आदेश जारी कर दिया है। इस बार जिले में 393 क्रय केंद्रों के माध्यम से गन्ना खरीद होगी, जबकि गत सीजन में 398 क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद हुई थी। जिले की छहों चीनी मिलों को 105885 हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल का आवंटन किया गया है।
जनपद की चीनी मिलें पेराई सत्र प्रारंभ करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए अधिकांश मिलों ने ब्यालर पूजन कर दिया है। अब गन्ना आयुक्त ने शुगर मिलों के लिए सुरक्षण जारी कर दिया है। सरसावा और नानौता चीनी मिलों के क्रय केंद्र गत सीजन वाले ही हैं। देवबंद को जंधेड़ा प्रथम और भांकला प्रथम क्रय केंद्र नए मिले हैं और सीदपुरा प्रथम, तल्हेड़ी द्वितीय एवं मजलिसपुर तौफीर कट गए हैं, जबकि मजलिसपुर तौफीर पंचम का इसी के चतुर्थ क्रय केंद्र में विलय कर दिया है। गागलहेड़ी को सीदपुरा प्रथम, शेरपुर द्वितीय नए आवंटित हुए हैं, जबकि छाछरेकी द्वितीय क्रय केंद्र का प्रथम में विलय कर दिया है। गांगनौली चीनी मिल को तल्हेड़ी द्वितीय नया क्रय केंद्र मिला है जबकि शेरपुर द्वितीय, जंधेड़ा प्रथम, भांकला प्रथम कट गए हैं और सरकडी द्वितीय का प्रथम में विलय कर दिया है। शेरमऊ के जुड्डी नीची नकुड़ द्वितीय क्रय केंद्र का इसके प्रथम क्रय केंद्र में विलय कर दिया गया है।
वर्जन --
गन्ना आयुक्त ने मिलों के लिए गन्ना सुरक्षण जारी कर दिया है। इस बार 393 क्रय केंद्रों पर खरीद होगी। चार क्रय केंद्रों का आपस में ही विलय हुआ है। एक क्रय केंद्र मुजफ्फरनगर की तितावी शुगर मिल को आवंटित हुआ है। जिले में दीपावली के बाद चीनी मिलों में पेराई होने की उम्मीद है। -- कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी।
गन्ना सुरक्षण में क्रय केंद्रों की स्थिति --
मिल --------- क्रय केंद्र ------- गन्ना क्षेत्रफल
सरसावा -------- 37 ----------- 12013
नानौत़ा --------- 56 ----------- 16984
देवबंद ---------- 122 ---------- 32804
गागलहेड़ी ------ 32------------- 9748
गांगनौली ------ 80 ------------ 18326
शेरमऊ -------- 66 ------------ 16010
विज्ञापन

Trending Videos
जनपद की चीनी मिलें पेराई सत्र प्रारंभ करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए अधिकांश मिलों ने ब्यालर पूजन कर दिया है। अब गन्ना आयुक्त ने शुगर मिलों के लिए सुरक्षण जारी कर दिया है। सरसावा और नानौता चीनी मिलों के क्रय केंद्र गत सीजन वाले ही हैं। देवबंद को जंधेड़ा प्रथम और भांकला प्रथम क्रय केंद्र नए मिले हैं और सीदपुरा प्रथम, तल्हेड़ी द्वितीय एवं मजलिसपुर तौफीर कट गए हैं, जबकि मजलिसपुर तौफीर पंचम का इसी के चतुर्थ क्रय केंद्र में विलय कर दिया है। गागलहेड़ी को सीदपुरा प्रथम, शेरपुर द्वितीय नए आवंटित हुए हैं, जबकि छाछरेकी द्वितीय क्रय केंद्र का प्रथम में विलय कर दिया है। गांगनौली चीनी मिल को तल्हेड़ी द्वितीय नया क्रय केंद्र मिला है जबकि शेरपुर द्वितीय, जंधेड़ा प्रथम, भांकला प्रथम कट गए हैं और सरकडी द्वितीय का प्रथम में विलय कर दिया है। शेरमऊ के जुड्डी नीची नकुड़ द्वितीय क्रय केंद्र का इसके प्रथम क्रय केंद्र में विलय कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन --
गन्ना आयुक्त ने मिलों के लिए गन्ना सुरक्षण जारी कर दिया है। इस बार 393 क्रय केंद्रों पर खरीद होगी। चार क्रय केंद्रों का आपस में ही विलय हुआ है। एक क्रय केंद्र मुजफ्फरनगर की तितावी शुगर मिल को आवंटित हुआ है। जिले में दीपावली के बाद चीनी मिलों में पेराई होने की उम्मीद है। -- कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी।
गन्ना सुरक्षण में क्रय केंद्रों की स्थिति --
मिल --------- क्रय केंद्र ------- गन्ना क्षेत्रफल
सरसावा -------- 37 ----------- 12013
नानौत़ा --------- 56 ----------- 16984
देवबंद ---------- 122 ---------- 32804
गागलहेड़ी ------ 32------------- 9748
गांगनौली ------ 80 ------------ 18326
शेरमऊ -------- 66 ------------ 16010