UP: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भाजपा पर हमला, कहा-' हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ गया, इन्हें क्रिकेट खेलना है'
कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बहनों का सिंदूर उजड़ गया, जवान बलिदान हो गए, इन्हें क्रिकेट खेलना है। इमरान मसूद वोट चोरी का नारा पूरे देश में गूंजा। साथ ही उन्होंने 24 अगस्त को कांग्रेस के बड़ा आंदोलन की भी बात कही।
विस्तार
सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वोट चोरी का नारा पूरे देश में हिट हो चुका है। बिहार से जो चिंगारी जली थी अब पूरे देश में आग बन चुकी है। वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस 24 अगस्त को बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
भारत-पाकिस्तान मैच पर दिखे तीखे तेवर
भारत-पाकिस्तान मैच को मिली हरी झंडी पर कहा कि हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए और इन्हें क्रिकेट खेलना है। जिला पंचायत चुनाव के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में सांसद ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें: भूनी टोल पर जवान से मारपीट: संगीत सोम ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, कहा- टोल कर्मियों को सीख लेनी चाहिए
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, वोट चोरी का आरोप
उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने 2024 में मतदान किया उनके वोट काट दिए गए और जिनकी मौत हो चुकी है उनके वोट बना दिए गए। यदि एक प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में वोट काट दिए जाएंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा। कहा कि अपने वोट ओर दस्तावेज खुद संभालकर रखिए, किसी नेता के भरोसे न रहें।
ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि इस विधेयक को बिना चर्चा ही पास कर दिया गया। भाजपा का उद्देश्य छोटे दलों को खत्म करना है। भाजपा ने ईडी को सर्वशक्तिमान बना दिया है, जो किसी भी व्यक्ति को उठाकर अंदर कर देती है।
बोले-पाकिस्तान कलाकार बैन किए, क्रिकेट से जेबें भरनी हैं
भारत-पाकिस्तान मैच को मिली हरी झंडी पर कहा कि हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए, जवान बलिदान हो गए, लेकिन इन्हें सिर्फ क्रिकेट से रुपये कमाने हैं। टीवी चैनलों पर पाकिस्तान के कलाकारों को बैन कर दिया, लेकिन क्रिकेट से जेबें भरने के लिए हरी झंडी दे दी।
यह कैसी देशभक्ति है। कहा कि भाजपा की राजनीति धंधा, कुर्सी और वोट चोरी पर टिकी है। अदानी-अंबानी के लिए इनका पूरा सिस्टम चल रहा है। जबकि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती का आह्वान किया।