{"_id":"64be30c330c2c4f9bf0ecf86","slug":"12-girl-students-fainted-due-to-heat-in-school-in-chandausi-2023-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: स्कूल में गर्मी से बेहोश हुई 12 छात्राएं, स्टाफ में मचा हड़कंप; परिजनों ने लगाए कई आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: स्कूल में गर्मी से बेहोश हुई 12 छात्राएं, स्टाफ में मचा हड़कंप; परिजनों ने लगाए कई आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 24 Jul 2023 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार की सुबह रोजाना की तरह रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज में सुबह आठ बजे से कक्षाएं संचालित हुई थी। कुछ समय के बाद कक्षा पांच की छात्रा कुमकुम की तबीयत खराब हो गई। वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

Chandausi News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौसी नगर के रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अलग-अलग कक्षाओं में करीब 12 छात्राओं को चक्कर आने की शिकायत हुई और कुछ छात्राएं बेहोश हो गई। गर्मी में अचानक छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। एक छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया। अन्य छात्राओं को अभिभावकों व ई-रिक्शा के माध्यम से घर भिजवाया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने स्कूल की छुट्टी पर छात्राओं को वापस घर भेज दिया। अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में पंखे नहीं चलते और छात्राओं को बिस्किट व अन्य चीजें खाने नहीं दी जाती हैं।

Trending Videos
सोमवार की सुबह रोजाना की तरह रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज में सुबह आठ बजे से कक्षाएं संचालित हुई थी। कुछ समय के बाद कक्षा पांच की छात्रा कुमकुम की तबीयत खराब हो गई। वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसी दौरान कक्षा दस बी की छात्रा गजाला, कोमल, खुशबू, कक्षा दस ए की छात्रा अलम, कक्षा 12 की छात्रा निशा, कक्षा सात की छात्रा सुहाना को भी चक्कर आने से बेहोशी की शिकायत हुई। इनके अलावा पांच अन्य छात्राओं की भी तबीयत खराब हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्राओं की तबीयत बिगड़ती देख प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत ही अभिभावकों को सूचना दी और एंबुलेंस के माध्यम से कक्षा पांच की छात्रा कुमकुम को चंदौसी सीएचसी भिजवाया। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक दिनेश चंद्र अग्रवाल भी विद्यालय पहुंच गए। अन्य छात्राओं को अभिभावकों, स्कूल स्टाफ के द्वारा ई-रिक्शा, बाइक के माध्यम से घर भिजवाया गया। इसको प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने गर्मी की अधिकता को देखते हुए उन्होंने स्कूल की छुट्टी कर दी और छात्राओं को घर भिजवा दिया।
गर्मी के कारण कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई थी। इनमें से कुछ छात्राएं पहले से बीमार चल रही थी एक छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया गया। छात्राओं को घर भिजवा दिया गया। स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। -शशि वाला, प्रधानाचार्य रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज चंदौसी।