बहजोई(संभल)। समाजवादी पार्टी जनपद संभल की बैठक मिर्जापुर कम्युनिटी सेंटर में हुई। इसमें विधानसभा अध्यक्षों, पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और जोन प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की बात रखी। बैठक में राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा पोलिंग बूथ पर बीएलए नियुक्त करना है, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। कहा कि बिहार में जो हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है। संगठन के पदाधिकारी मिलकर बूथ लेवल एजेंट बनाने का काम करें। संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि लगातार सपा कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी हो रही है। 29 वर्ष में संभल में कोई बलवा नहीं हुआ, क्या लगातार भाजपा सरकार रही है। भाजपा सरकार लोगों को बहला फुसलाकर संभल में भाईचारा खत्म करना चाहती है।
सांसद बदायूं आदित्य यादव ने कहा कि बीएलए नियुक्त कर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि हमारे देश में हमेशा भाईचारा रहा। आज भाजपा देश में हिन्दू मुस्लिम कर देश को बर्बाद करना चाहती है।
जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, विधायक पिंकी यादव, विधायक राम खिलाड़ी यादव, विधायक मोहम्मद फईम इरफान, पूर्व विधायक राजेश यादव, विमलेश कुमारी ने भी विचार रखे। इस दौरान ताहिर उल्ला खान, उमेश यादव, अमित यादव, इरफान प्रधान, शोभित कुमार काका, सद्दाम कुरैशी, अरहम अली, संगीता पाल, भावना सक्सेना, सुनीता यादव आदि रहे। संचालन जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने किया।