{"_id":"619fe2d7b9e6fb4c374e83f3","slug":"mosquitoes-are-not-decreasing-even-in-winter-chandausi-news-mbd410618613","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्दी में भी कम नहीं हो रहा मच्छरों का प्रकोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्दी में भी कम नहीं हो रहा मच्छरों का प्रकोप
विज्ञापन

चंदौसी। शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक आ गया है। नवंबर माह बीतने को हैं, लेकिन मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। वहीं, अधिकारियों का दावा है कि 18 डिग्री तापमान के नीचे मच्छरों का लार्वा निक्रिय हो जाता है, लेकिन पर्यावरण में परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप दिखाई दे रहा है। जिस कारण इस बार मात्र तीन माह में ही 47 मलेरिया और 107 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
जनपद में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नवंबर माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है। मौसम भी सर्द हो गया है, लेकिन मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हुआ है। डेंगू और मलेरिया की बीमारी फैलने का खतरा अभी बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संभल जनपद में तीन माह में 107 डेंगू रोगियों की पुष्टि हुई है। जबकि निजी लैब और अस्पतालों में मरीजों की भरमार रही थी। अभी भी अस्पताल में डेंगू के मरीज आ रहे हैं। इसका कारण मच्छर हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक 18 डिग्री तापमान के नीचे मच्छरों का लार्वा निक्रिय हो जाता है, लेकिन पर्यावरण में परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप दिखाई दे रहा है।
माह मलेरिया रोगी डेंगू रोगी
सितंबर 20 01
अक्तूबर 15 60
नवंबर 12 46
कुल 47 107
ये करें उपाय
- घर के आसपास सफाई रखें
- पानी जमा न होने दें
- नालियां गंदी होने पर उस में मिट्टी का तेल कीटनाशक छोड़ दें
- घरों के अंदर तापमान अपेक्षाकृत अधिक होता है, वहां मच्छर प्रवेश कर जाते हैं, बचाव के उपाय करें
डेंगू और मलेरिया को लेकर टीमों को अलर्ट किया हुआ है। रोजाना अस्पताल आने वाले संदिग्ध बुखार के रोगियों की मलेरिया व डेंगू की जांच हो रही है। 18 डिग्री तापमान के नीचे मच्छरों का लार्वा निक्रिय हो जाता है, लेकिन पर्यावरण में परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप दिखाई दे रहा है। जोकि चिंताजनक है।
डॉ. मनोज चौधरी, जिला सर्विलांस प्रभारी स्वास्थ्य विभाग, संभल
विज्ञापन

Trending Videos
जनपद में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नवंबर माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है। मौसम भी सर्द हो गया है, लेकिन मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हुआ है। डेंगू और मलेरिया की बीमारी फैलने का खतरा अभी बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संभल जनपद में तीन माह में 107 डेंगू रोगियों की पुष्टि हुई है। जबकि निजी लैब और अस्पतालों में मरीजों की भरमार रही थी। अभी भी अस्पताल में डेंगू के मरीज आ रहे हैं। इसका कारण मच्छर हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक 18 डिग्री तापमान के नीचे मच्छरों का लार्वा निक्रिय हो जाता है, लेकिन पर्यावरण में परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
माह मलेरिया रोगी डेंगू रोगी
सितंबर 20 01
अक्तूबर 15 60
नवंबर 12 46
कुल 47 107
ये करें उपाय
- घर के आसपास सफाई रखें
- पानी जमा न होने दें
- नालियां गंदी होने पर उस में मिट्टी का तेल कीटनाशक छोड़ दें
- घरों के अंदर तापमान अपेक्षाकृत अधिक होता है, वहां मच्छर प्रवेश कर जाते हैं, बचाव के उपाय करें
डेंगू और मलेरिया को लेकर टीमों को अलर्ट किया हुआ है। रोजाना अस्पताल आने वाले संदिग्ध बुखार के रोगियों की मलेरिया व डेंगू की जांच हो रही है। 18 डिग्री तापमान के नीचे मच्छरों का लार्वा निक्रिय हो जाता है, लेकिन पर्यावरण में परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप दिखाई दे रहा है। जोकि चिंताजनक है।
डॉ. मनोज चौधरी, जिला सर्विलांस प्रभारी स्वास्थ्य विभाग, संभल