सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Road construction stalled at railway crossing in Chandausi, people upset

Sambhal News: चंदौसी में रेलवे फाटक पर सड़क निर्माण अटका, लोग परेशान

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:23 AM IST
विज्ञापन
Road construction stalled at railway crossing in Chandausi, people upset
चंदौसी के कब्रिस्तान के नजदीक फाटक पर उखड़ी सड़क। संवाद
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। कब्रिस्तान के नजदीक रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अधर में अटका सड़क का चौड़ीकरण निर्माण कार्य लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। अप्रैल माह से बंद सड़क निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। आधी अधूरी बनी सड़क में गहरे गड्ढों में वाहनों के निकलने से लोगों को दिक्कत होती है। हादसों का खतरा बना रहता है। प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है। कब्रिस्तान के नजदीक रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पालिका ने कब्रिस्तान की जद में आई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया था, ताकि यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा सके। कब्रिस्तान के पास करीब 35 लाख रुपये की लागत से 50 मीटर लंबी व 21 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें दो मीटर चौड़े फुटपाथ का निर्माण होना भी शामिल है।
loader

अप्रैल माह में कब्रिस्तान के बाहर की सड़क का निर्माण हो चुका है लेकिन तब ही से फाटक से लेकर दूसरी ओर बदायूं चुंगी की तरफ की सड़क का निर्माण रुका हुआ है। यहां फाटक पर बना रेलवे का केबिन पीछे हटना है। एडीईएन की ओर से रेलवे केबिन को पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन वह किसी मामले में घिरे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आलम ये है कि सड़क निर्माण आधा अधूरा होने से वहां के दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण से वंचित रह गई सड़क के हिस्से में गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे रात के समय गड्ढे नजर नहीं आने से दोपहिया वाहन सवार गिर कर चोटिल हो जाते हैं। वहीं धूल उड़ कर दुकानों में घुसती है।



---------

बोले दुकानदार



मेरी यहां ऑटो पार्ट्स की दुकान है। यहां सड़क निर्माण आधा अधूरा होने से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों का धुआं और धूल उड़ कर दुकान में घुसती है। इससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

-मोहम्मद असलम, ऑटो पार्ट्स दुकानदार



-----

मेरी यहां जेनरेटर की दुकान है। हर समय धूल उड़ती रहती है। धूल उड़ने से पार्ट्स खराब होते हैं। दुकान में बार-बार सफाई करनी पड़ती है। प्रशासन को चाहिए कि सड़क निर्माण पूर्ण कराए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।



-फाजिल हसन, जेनरेटर दुकानदार

-----



मेरी यहां पेंट की दुकान है। जाम से निजात दिलाने के लिए यहां सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा था। अब वह अधर में अटक गया है। आधा अधूरा निर्माण होने से जाम की स्थिति को हमेशा बनी रहती है। वहीं धूल उड़ने से पेंट का सामान खराब होता है। सड़क निर्माण जल्द ही पूर्ण कराया जाए।

-=खालिद हुसैन, पेंट दुकानदार
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed