चंदौसी(संभल)। स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका ने वाहन जन जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली के माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाने, कूड़े का सही प्रकार से निस्तारण करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पालिका के अस्थायी कार्यालय कंपनी बाग से शुरू हुई जागरूकता रैली मुख्य बाजारों व चौराहों से गुजरती हुई वापस अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।
बुधवार को पालिका की वाहन जन जागरूकता रैली का शुभारंभ चेयरमैन लता वार्ष्णेय व ईओ धर्मराज राम ने हरी झंडी दिखाकर किया। इससे पूर्व नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपने चार पहिया वाहन व बाइकों को गुब्बारे व फूल मालाओं से सजाया। जागरूकता रैली फव्वारा चौक, घंटाघर, फड़याई बाजार, कैथल गेट से खुर्जा गेट से जवाहर रोड होते हुए अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से नगर को साफ-सुथरा बनाने और कूड़े का सही प्रकार से निस्तारण किए जाने की अपील लोगों से की गई। इस अवसर सफाई खाद्य निरीक्षक प्रियंका सिंह, सुनील कुमार, ऋषभ चौहान, लवित सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।