{"_id":"691b7c4fbeae21da440804ee","slug":"investigation-into-irregularities-in-project-approvals-begins-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-141439-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: परियोजनाओं की स्वीकृति में अनियमितता की जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: परियोजनाओं की स्वीकृति में अनियमितता की जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
सेमरियावां में सीडीपीओ कार्यालय मरम्मत कार्य की स्वीकृति परियोजना की जांच करते पीडी -स्रोत ब्ला
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सेमरियावां। परियोजना निदेशक (पीडी) विजयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की 11 परियोजनाओं में अनियमितता की जांच शुरू कर दी। बीडीओ की ओर से दी गई प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति में अनियमितता की शिकायत की गई है। पीडी ने जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपने की बात कही।
20 फरवरी 2025 को बीडीओ धर्मेश चंद्र पांडेय ने क्षेत्र पंचायत सेमरियावां में पंचम वित्त, 15वां वित्त आयोग क्षेत्र पंचायत अंशदान टाइड, अनटाइड वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 के कार्यों के लिए उपलब्ध धनराशि से 11 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति दी। इसके खिलाफ शाबान अहमद, संगीता देवी, शनिदेव, राम प्रकाश, फूलचंद, मोहतरमा खातून, नीतू कुमारी, सीमा, वसीम, राम सकल, मो. इब्राहिम, तैयबा खातून, मेराजुन्निशा, नजमुल हसन, नूरूल होदा, इबारत हुसैन आदि बीडीसी सदस्यों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा।
आरोप लगाया कि बीडीओ का 11 परियोजनाओं पर 77.92 लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का आदेश नियम विरुद्ध है। कई परियोजनाओं का सूक्ष्म परीक्षण नहीं किया गया है। संबंधित जेई ने स्थलीय वास्तविकता से परे जाकर कार्यस्थल का निरीक्षण किया है। इसमें कई परियोजनाएं ऐसी हैं जिन पर पूर्व में काम किया गया है या उसपर कार्य की आवश्यकता नहीं है। परियोजना में आंशिक मरम्मत वाले कार्यों को पूर्ण कार्य दर्शाया गया है। सेमरियावां में 113 ग्राम पंचायतों में महज दो-तीन गांवों को ही शामिल किया गया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ को जांच सौंपी। सीडीओ ने जिला ग्राम्य विकास विभाग के पीडी विजयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में एई पीडब्ल्यूडी व जेई लघु सिंचाई की तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी। नौ महीने बाद जांच टीम जांच करने पहुंची। पीडी विजयंत कुमार सिंह ने बताया कि स्थलीय सत्यापन किया जा रहा है। सीडीओ को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इस दौरान जेई लघु सिंचाई दिलीप कन्नौजिया, सहायक एकाउंटेंट राम बेराह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सेमरियावां। परियोजना निदेशक (पीडी) विजयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की 11 परियोजनाओं में अनियमितता की जांच शुरू कर दी। बीडीओ की ओर से दी गई प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति में अनियमितता की शिकायत की गई है। पीडी ने जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपने की बात कही।
20 फरवरी 2025 को बीडीओ धर्मेश चंद्र पांडेय ने क्षेत्र पंचायत सेमरियावां में पंचम वित्त, 15वां वित्त आयोग क्षेत्र पंचायत अंशदान टाइड, अनटाइड वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 के कार्यों के लिए उपलब्ध धनराशि से 11 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति दी। इसके खिलाफ शाबान अहमद, संगीता देवी, शनिदेव, राम प्रकाश, फूलचंद, मोहतरमा खातून, नीतू कुमारी, सीमा, वसीम, राम सकल, मो. इब्राहिम, तैयबा खातून, मेराजुन्निशा, नजमुल हसन, नूरूल होदा, इबारत हुसैन आदि बीडीसी सदस्यों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि बीडीओ का 11 परियोजनाओं पर 77.92 लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का आदेश नियम विरुद्ध है। कई परियोजनाओं का सूक्ष्म परीक्षण नहीं किया गया है। संबंधित जेई ने स्थलीय वास्तविकता से परे जाकर कार्यस्थल का निरीक्षण किया है। इसमें कई परियोजनाएं ऐसी हैं जिन पर पूर्व में काम किया गया है या उसपर कार्य की आवश्यकता नहीं है। परियोजना में आंशिक मरम्मत वाले कार्यों को पूर्ण कार्य दर्शाया गया है। सेमरियावां में 113 ग्राम पंचायतों में महज दो-तीन गांवों को ही शामिल किया गया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ को जांच सौंपी। सीडीओ ने जिला ग्राम्य विकास विभाग के पीडी विजयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में एई पीडब्ल्यूडी व जेई लघु सिंचाई की तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी। नौ महीने बाद जांच टीम जांच करने पहुंची। पीडी विजयंत कुमार सिंह ने बताया कि स्थलीय सत्यापन किया जा रहा है। सीडीओ को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इस दौरान जेई लघु सिंचाई दिलीप कन्नौजिया, सहायक एकाउंटेंट राम बेराह आदि मौजूद रहे।