सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Kabir Maghar Festival begins with colourful programmes

Sant Kabir Nagar News: रंगारंग कार्यक्रमों के बीच कबीर मगहर महोत्सव का हुआ आगाज

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Thu, 29 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
Kabir Maghar Festival begins with colourful programmes
महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना
विज्ञापन
मगहर। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बुुधवार को कबीर मगहर महोत्सव का आगाज हो गया। कबीर चौरा परिसर में 2 फरवरी तक चलने वाले कबीर मगहर महोत्सव का उद्घाटन डीएम आलोक कुमार ने किया। रंगारंग कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Trending Videos

गौरतलब है कि वर्ष 1987 से महोत्सव का आयोजन हो रहा है। सबसे पहले जिलाधिकारी कबीर चौरा परिसर पहुंचे और कबीर की समाधि व मजार पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। परिसर में बने कबीर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद महोत्सव में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएम आलोक कुमार ने मगहर महोत्सव की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसका मकसद एक शिक्षाप्रद मनोरंजन प्रस्तुत करना है। बड़े गर्व व हर्ष की बात कि मगहर हमेशा आध्यात्मिक केंद्र रहा है। कबीर ने सदा करुणा, दया, प्रेम, अहिंसा का संदेश दिया है। इसे आत्मसात करने की जरूरत है।
मेला सचिव एसडीएम सदर नेतृत्व में मगहर महोत्सव समिति ने महोत्सव को जो कलेवर दिया है वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आपसी भाई चारे और आध्यात्मिकता की भावना का विकास हो। एसपी संदीप मीणा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि महान संत के नाम पर होने वाले मगहर महोत्सव को देखने का अवसर प्राप्त हुए। यह ऐतिहासिक जगह है। यहां पूर्व में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। आश्चर्य का विषय है कि समाधि व मजार एक संत की है। ऐसा गंगा जमुनी स्थान कहीं नहीं है। यहां धार्मिक सद्भाव देखने को मिलता है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख सभी एक साथ एक संत को मानते हैं। इनसे सीख लेने की जरूरत है।

इस अवसर पर एडीएम जयप्रकाश, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया, मेला सचिव एसडीएम सदर अरूण कुमार, डाॅक्टर हरिशरण शास्त्री, शिव कुमार गुप्त, संत केशव दास, मोतवल्ली खादिम हुसैन, डाॅ. राकेश सिंह, सय्यद शमीम अहमद, पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, अवधेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, अहमद अली, चंदन सैनी, राहुल कन्नौजिया, विजय तिवारी, गयासुद्दीन खान, सुहेल अख्तर, रईस आलम, मोहम्मद असअद, अहमद अली, रईस आलम, सिबतैन मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

महोत्सव का उद्घाटन करते डीएम और एसपी-स्रोत सूचना

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed