{"_id":"68caf4e364697c130507ae1b","slug":"mathematics-olympiad-ten-best-students-selected-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-138549-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: गणित ओलंपियाड, दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राएं चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: गणित ओलंपियाड, दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राएं चयनित
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन

सेमरियांवा बीआरसी पर गणित ओलम्पियाड की परीक्षा देते हुए छात्र - छात्राएं । संवाद
विज्ञापन
सेमरियावां। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर गणित ओलंपियाड की परीक्षा संपन्न हुई । जिसमें विद्यालय स्तर पर तीन छात्र-छात्रों का चयन किया गया। विद्यालय स्तर पर चयनित एक-एक सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं ने गणित ओलंपियाड परीक्षा में प्रतिभाग किया। ब्लॉक के 48 कंपोजिट एवं जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां आशीष कुमार सिंह ने ब्लॉक स्तर पर चयनित दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा की। ब्लॉक स्तर पर दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं में आनंद कुमार पीएम श्री विद्यालय बाघनगर, साक्षी चौरसिया जुनियर हाई स्कूल अमिला, निखिल कंपोजिट विद्यालय परसा शेख, रविन्द्र कुमार कंपोजिट विद्यालय सेमरियावां, अंशु कंपोजिट विद्यालय सुकरौली, रूपा जूनियर हाई स्कूल पैली, अहमद भारती, कंपोजिट विद्यालय चिउटना, अंकित जूनियर हाई स्कूल छंगुलिया बंगुलिया, अरविंद गौड़ जूनियर हाई स्कूल डारीडीहा और अंजलि चौहान कंपोजिट विद्यालय लहुरा देवा के नाम शामिल हैं।
ब्लॉक के सफल छात्र छात्राओं को आरपी संतोष कुमार त्रिपाठी, कृष्ण नारायण पांडेय, गणेश प्रसाद, जफीर अली, मो. आजम, विकास कुमार, शमा अजीज खान, जलालुद्दीन, अब्दुर्रहीम, मुबारक हुसैन, फूलचंद, राम निहोर, महमूद अहमद ने बधाई दी है।

खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां आशीष कुमार सिंह ने ब्लॉक स्तर पर चयनित दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा की। ब्लॉक स्तर पर दस सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं में आनंद कुमार पीएम श्री विद्यालय बाघनगर, साक्षी चौरसिया जुनियर हाई स्कूल अमिला, निखिल कंपोजिट विद्यालय परसा शेख, रविन्द्र कुमार कंपोजिट विद्यालय सेमरियावां, अंशु कंपोजिट विद्यालय सुकरौली, रूपा जूनियर हाई स्कूल पैली, अहमद भारती, कंपोजिट विद्यालय चिउटना, अंकित जूनियर हाई स्कूल छंगुलिया बंगुलिया, अरविंद गौड़ जूनियर हाई स्कूल डारीडीहा और अंजलि चौहान कंपोजिट विद्यालय लहुरा देवा के नाम शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक के सफल छात्र छात्राओं को आरपी संतोष कुमार त्रिपाठी, कृष्ण नारायण पांडेय, गणेश प्रसाद, जफीर अली, मो. आजम, विकास कुमार, शमा अजीज खान, जलालुद्दीन, अब्दुर्रहीम, मुबारक हुसैन, फूलचंद, राम निहोर, महमूद अहमद ने बधाई दी है।