{"_id":"68c5b86fe1d36b96a00db66d","slug":"pradhans-son-beaten-by-goons-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-138383-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: प्रधान के बेटे को दंबगों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: प्रधान के बेटे को दंबगों ने पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
धनघटा। महुली थाना क्षेत्र के टुम्पार की महिला प्रधान ने नौ दिन पूर्व गांव स्थित पोखरा पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर किया था। इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने शनिवार को प्रधान पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया।
टुम्पार के विपिन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी माता उर्मिला सिंह गांव की प्रधान है। प्रतिनिधि का कार्य वह स्वयं देखता है। 3 सितंबर को उनकी माता ने गांव में स्थित गढ़ई संख्या 191 पर अवैध कब्जा की शिकायत डीएम से किया था। जिस पर डीएम ने मामले की जांच के लिए एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोग खुन्नस रख रहे थे। शनिवार को जब वह पंचायत भवन जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सुजीता, जितेंद्र आदि रोक लिए। हमला करके घायल कर दिया। पुलिस तहरीर के अनुसार सुजीता और जितेन्द्र समेत कुछ अन्य लोग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संवाद

Trending Videos
टुम्पार के विपिन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी माता उर्मिला सिंह गांव की प्रधान है। प्रतिनिधि का कार्य वह स्वयं देखता है। 3 सितंबर को उनकी माता ने गांव में स्थित गढ़ई संख्या 191 पर अवैध कब्जा की शिकायत डीएम से किया था। जिस पर डीएम ने मामले की जांच के लिए एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोग खुन्नस रख रहे थे। शनिवार को जब वह पंचायत भवन जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सुजीता, जितेंद्र आदि रोक लिए। हमला करके घायल कर दिया। पुलिस तहरीर के अनुसार सुजीता और जितेन्द्र समेत कुछ अन्य लोग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन