{"_id":"68c703374e0b93318e05d380","slug":"various-problems-were-discussed-in-the-meeting-of-the-cooks-employee-union-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-138397-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: रसोइया कर्मचारी यूनियन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: रसोइया कर्मचारी यूनियन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संतकबीरनगर। मिड ले मील रसोइया कर्मचारी यूनियन की जिला इकाई की बैठक रविवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक में यह तय किया गया कि अगर उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो वह आगामी 17 अक्टूबर को धरना देंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड जगराम गौड़ ने कहा कि सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। रसोइयों की भर्ती भी निगम के जरिए की जाय तथा उनको निगम के जरिए ही भुगतान किया जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाले 2027 के चुनाव में इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। अध्यक्ष रमा गोंड ने कहा कि अगर रसोइयों के मानदेय का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो आगामी 17 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व अधिकारियों की होगी।
इस बैठक में गीता, इन्द्रावती, रीता देवी, मीना देवी, अनीता, फूलमती, कौशिल्या व कुमारी देवी उपस्थित रहे।

Trending Videos
बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड जगराम गौड़ ने कहा कि सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। रसोइयों की भर्ती भी निगम के जरिए की जाय तथा उनको निगम के जरिए ही भुगतान किया जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाले 2027 के चुनाव में इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। अध्यक्ष रमा गोंड ने कहा कि अगर रसोइयों के मानदेय का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो आगामी 17 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व अधिकारियों की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बैठक में गीता, इन्द्रावती, रीता देवी, मीना देवी, अनीता, फूलमती, कौशिल्या व कुमारी देवी उपस्थित रहे।