सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   The biting cold amidst the chilly winds has increased the difficulties... daily life has been disrupted.

Sant Kabir Nagar News: सर्द हवा के बीच कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी...जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Tue, 30 Dec 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
The biting cold amidst the chilly winds has increased the difficulties... daily life has been disrupted.
ठंड में अलाव सेकते लोग-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। ठंड और गलन का सितम सोमवार को भी जारी रहा। न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा, अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आसमान में बादल छाए रहने और सर्द हवा चलने से ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।
Trending Videos

पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाया रहा। इसके साथ ही सर्द हवा चलती रही। जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह दस बजे से बाजारों में दुकानों के शटर नहीं खुले। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जो लोग घरों से बाहर निकले वह ठंड से कांपते नजर आए और जहां पर भी अलाव जलता दिखा, वहीं ठहर कर खुद को गर्म रखने का प्रयास करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के लोगों और मजदूरों को झेलनी पड़ रही है। मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। वजह यह है कि ठंड में मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। काम की तलाश में खलीलाबाद आए हौसलानंद, जितई आदि ने बताया कि सुबह आए गए थे, लेकिन काम नहीं मिला। ऐसे में वापस लौटने की मजबूरी है। ठंड के चलते अस्पतालों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम मरीज आए।
0
ठंड को देखते हुए शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जहां पर जरूरत होगी वहां भी अलाव जलवाए जाएंगे। रैन बसेरे सक्रिय है और यहां पर ठहरने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। -अवधेश कुमार, ईओ नगर पालिका खलीलाबाद
0
ठंड और गलन से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि एक से दो दिन में धूप होने की संभावना है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की जरूरी है। बहुत जरूरी नहीं हो तो ठंड में बाहर न निकलें। -अमरनाथ मिश्र, मौसम वैज्ञानिक कुमार गंज अयोध्या

ठंड में अलाव सेकते लोग-संवाद

ठंड में अलाव सेकते लोग-संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed