{"_id":"681cf69bc23885a2b00fd44a","slug":"the-campaign-to-connect-drains-is-incomplete-city-dwellers-will-have-to-face-waterlogging-during-rains-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-132331-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: नालों को आपस में जोड़ने मुहिम अधूरी, बरसात में जलभराव से जूझेंगे शहरवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: नालों को आपस में जोड़ने मुहिम अधूरी, बरसात में जलभराव से जूझेंगे शहरवासी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 08 May 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन

शहर के बनियाबारी के पास आधा अधूरा नाला

Trending Videos
संतकबीरनगर। शहर के बड़े नालों को आपस मेें जोड़ने की योजना है, लेकिन इस पर अब तक पूरी तरह से अमल नहीं हो सका है। कहीं नाले का निर्माण चल रहा है तो कहीं अभी काम ही अधूरा पड़ा हुआ है। ऐसे में यदि समय से काम पूरा नहीं हुआ तो बारिश के मौसम में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा।
मई का महीना चल रहा है, 15 जून से मानसून आने की संभावना है। ऐसे में शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नाले की सफाई के साथ ही बड़े नालों को आपस में जोड़ना बेहद जरूरी है। शहर में छोटे-बड़े कुल 34 नाले हैं। पिछले सालों की बात करें तो शहर में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती रही है। गोलाबाजार, अंसार टोला, सरयू नहर काॅलोनी, मुखलिसपुर तिराहा, विधियानी, मड़या ऐसे स्थान हैं जहां पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसको देखते हुए पालिका प्रशासन ने मेंहदावल बाईपास से कलक्ट्रेट तक नाला का निर्माण कराया है, जबकि बड़गो तक नाला बनना है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। इसी तरह शहर के बनियाबारी से खुदवा तक नाला का निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। कारण यह है कि पालिका प्रशासन बजट की कमी बता रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि कब बजट आएगा और कब नाला निर्माण पूर्ण होगा। ऐसे में लोगों को जलभराव की चिंता सता रही है।
इसके साथ ही एआरटीओ आफिस से पटखौली मार्ग के किनारे नाले का निर्माण कराया गया है, जबकि मोहद्दीनपुर में निर्माण कार्य अभी चल रह है। इन नालों को मुख्य नाले से जोड़ने की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है।
-- -- -- -- -- -- -
नालों की सफाई में भी आ रही बाधा
शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए नालों पर चबूतरा बना लिया है। साथ ही यहां पर दुकानें लग रही हैं। इसके कारण सफाई कर्मियों को नालों की सफाई में दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही नालाें की सफाई के लिए पालिका के पास एक मात्र पोकलेन मशीन है। जिससे पूरे शहर क नालों की सफाई कर पाना संभव नहीं दिख रहा है। शहर के निवासी राजकुमार, अयोध्या प्रसाद आदि ने कहा कि यदि मानसून आने से पूर्व नालों की सफाई नहीं हुई तो परेशानी बढ़ जाएगी।
कोट
नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जहां पर नाला अधूरा है, उसे जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। इसके साथ ही नए नालों को बडे़ नालों को जल्द ही जाेड़ दिया जाएगा। ताकि लोगाें को बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
-अवधेश कुमार, ईओ नगर पालिका परिषद खलीलाबाद
विज्ञापन
Trending Videos
मई का महीना चल रहा है, 15 जून से मानसून आने की संभावना है। ऐसे में शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नाले की सफाई के साथ ही बड़े नालों को आपस में जोड़ना बेहद जरूरी है। शहर में छोटे-बड़े कुल 34 नाले हैं। पिछले सालों की बात करें तो शहर में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती रही है। गोलाबाजार, अंसार टोला, सरयू नहर काॅलोनी, मुखलिसपुर तिराहा, विधियानी, मड़या ऐसे स्थान हैं जहां पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसको देखते हुए पालिका प्रशासन ने मेंहदावल बाईपास से कलक्ट्रेट तक नाला का निर्माण कराया है, जबकि बड़गो तक नाला बनना है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। इसी तरह शहर के बनियाबारी से खुदवा तक नाला का निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। कारण यह है कि पालिका प्रशासन बजट की कमी बता रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि कब बजट आएगा और कब नाला निर्माण पूर्ण होगा। ऐसे में लोगों को जलभराव की चिंता सता रही है।
इसके साथ ही एआरटीओ आफिस से पटखौली मार्ग के किनारे नाले का निर्माण कराया गया है, जबकि मोहद्दीनपुर में निर्माण कार्य अभी चल रह है। इन नालों को मुख्य नाले से जोड़ने की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है।
नालों की सफाई में भी आ रही बाधा
शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए नालों पर चबूतरा बना लिया है। साथ ही यहां पर दुकानें लग रही हैं। इसके कारण सफाई कर्मियों को नालों की सफाई में दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही नालाें की सफाई के लिए पालिका के पास एक मात्र पोकलेन मशीन है। जिससे पूरे शहर क नालों की सफाई कर पाना संभव नहीं दिख रहा है। शहर के निवासी राजकुमार, अयोध्या प्रसाद आदि ने कहा कि यदि मानसून आने से पूर्व नालों की सफाई नहीं हुई तो परेशानी बढ़ जाएगी।
कोट
नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जहां पर नाला अधूरा है, उसे जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। इसके साथ ही नए नालों को बडे़ नालों को जल्द ही जाेड़ दिया जाएगा। ताकि लोगाें को बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
-अवधेश कुमार, ईओ नगर पालिका परिषद खलीलाबाद