{"_id":"681cf901dfa33880e103bf2b","slug":"took-five-samples-of-fertilizers-seeds-and-pesticides-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-132321-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: खाद-बीज और कीटनाशक के पांच नमूने लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: खाद-बीज और कीटनाशक के पांच नमूने लिए
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 09 May 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन

पटखौली के पास बना आधा अधूरा नाला।

Trending Videos
संतकबीरनगर। कृषि विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को बेलहर क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान दुकानों से खाद-बीज और कीटनाशक के पांच नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। अधिकारियोें ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि इस समय खरीफ सीजन की फसलों तैयारी का प्रारंभ हो रहा है। जिससे किसान अपनी खेती के लिए निवेश बीज खाद विभिन्न कीटनाशक, फफूंदी नाशक, खरपतवार नाशक आदि का प्रयोग करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बभनी, बुढी बेलहार, लोहरौली स्थित खाद-बीज व कीटनाशक दवा की दुकान पर गुणवत्ता नियंत्रण एवं नकली निवेशों के रोकथाम के लिए छापा मारा गया है।
उन्होंने बताया कि मौर्य खाद बीज भंडार बभनी, नागेंद्र यादव खाद भंडार बभनी, मौर्य बीज भंडार, रफीक अहमद लोहरौली, चौरसिया बीज भंडार, मौर्य ट्रेडर्स, खान ट्रेडर्स, मौर्य ट्रेडर्स एवं बीज भंडार, यादव खाद भंडार, एग्री क्लिनिक एग्री जक्शन बूढ़ी बेलहर पर छापा मारकर यहां से पांच नमूने लिए गए हैं। जिसमे बीज के दो, खाद के दो और एक कीटनाशक रसायन के नमूने लिए गए हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में अमानक पाए जाने पर विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि इस समय खरीफ सीजन की फसलों तैयारी का प्रारंभ हो रहा है। जिससे किसान अपनी खेती के लिए निवेश बीज खाद विभिन्न कीटनाशक, फफूंदी नाशक, खरपतवार नाशक आदि का प्रयोग करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बभनी, बुढी बेलहार, लोहरौली स्थित खाद-बीज व कीटनाशक दवा की दुकान पर गुणवत्ता नियंत्रण एवं नकली निवेशों के रोकथाम के लिए छापा मारा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मौर्य खाद बीज भंडार बभनी, नागेंद्र यादव खाद भंडार बभनी, मौर्य बीज भंडार, रफीक अहमद लोहरौली, चौरसिया बीज भंडार, मौर्य ट्रेडर्स, खान ट्रेडर्स, मौर्य ट्रेडर्स एवं बीज भंडार, यादव खाद भंडार, एग्री क्लिनिक एग्री जक्शन बूढ़ी बेलहर पर छापा मारकर यहां से पांच नमूने लिए गए हैं। जिसमे बीज के दो, खाद के दो और एक कीटनाशक रसायन के नमूने लिए गए हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में अमानक पाए जाने पर विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
पटखौली के पास बना आधा अधूरा नाला।