{"_id":"696550e9962db7bf3f041125","slug":"the-six-day-maghar-kabir-festival-will-begin-on-the-28th-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-144306-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: छह दिवसीय मगहर कबीर महोत्सव 28 से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: छह दिवसीय मगहर कबीर महोत्सव 28 से
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
मगहर महोत्सव को लेकर कलक्ट्रेट पर बैठक करते डीएम-स्रोत सूचना
विज्ञापन
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में कबीर मगहर महोत्सव-2026 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। 28 जनवरी से दो फरवरी तक छह दिवसीय महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया।
डीएम ने कबीर मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराए जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिए तथा आवश्यकतानुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जो भी उप समितियां गठित होती है, उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार संबंधित आयोजकों व सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने महोत्सव आयोजन से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया कि आयोजन के ले-आउट के अनुसार आवश्यक सामग्री जैसे- टेन्ट, कुर्सी आदि से संबंधित टेंडर आमंत्रित कर दिया जाए।
कबीर विचारधारा से संबंधित कार्यक्रमों को शामिल करते हुए इच्छुक स्थानीय कलाकारों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए अवश्य अवसर दिया जाएगा। उन्होंने महोत्सव के दौरान सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यशाला तथा लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
Trending Videos
डीएम ने कबीर मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराए जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिए तथा आवश्यकतानुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जो भी उप समितियां गठित होती है, उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार संबंधित आयोजकों व सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने महोत्सव आयोजन से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया कि आयोजन के ले-आउट के अनुसार आवश्यक सामग्री जैसे- टेन्ट, कुर्सी आदि से संबंधित टेंडर आमंत्रित कर दिया जाए।
कबीर विचारधारा से संबंधित कार्यक्रमों को शामिल करते हुए इच्छुक स्थानीय कलाकारों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए अवश्य अवसर दिया जाएगा। उन्होंने महोत्सव के दौरान सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यशाला तथा लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।