सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Farmers queued up at Shahjahanpur police station for urea fertilizer

खाद के लिए मारामारी: यहां पुलिस से मांगनी पड़ी मदद, थाने में लगी किसानों की कतार, फिर भी बिगड़ गए हालात

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 16 Jul 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार

शाहजहांपुर के खुटार में खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। बुधवार को इफको केंद्र पर किसानों की भीड़ उमड़ी तो पुलिस से मदद मांगनी पड़ी। इसके बाद थाने में टोकन के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां भी स्थिति बिगड़ी तो पुलिस ने किसानों को खदेड़ दिया।  

Farmers queued up at Shahjahanpur police station for urea fertilizer
खुटार थाने में जुटी किसानों की भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अधिकारी दावा कर रहे हैं कि यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन शाहजहांपुर के कस्बा खुटार में इस दावे की हकीकत अलग है। यहां इफको किसान सेवा केंद्र पर यूरिया के लिए बुधवार को किसानों के बीच कई बार मारपीट की नौबत आ गई। थाने में टोकन के लिए लाइन लगी तो वहां भी धक्कामुक्की होने पर पुलिस ने किसानों को थाने से खदेड़ दिया। खाद न मिलने से तमाम किसान मायूस होकर लौट गए। 

loader

इस समय धान और गन्ने की फसल में यूरिया की जरूरत है। किसान इफको की यूरिया ज्यादा पसंद करते हैं। निजी दुकानों पर यूरिया उपलब्ध नहीं है और जहां यूरिया है, वहां किसानों को जिंक, खरपतवारनाशक या कीटनाशक लेने पर ही यूरिया दी जाती है। किसान इफको किसान सेवा केंद्र पर यूरिका लेने के लिए सुबह चार बजे ही लाइन में आ लगे थे। 

यह भी पढ़ें- UP: 'कांवड़ लेने मत जाना...' गाने वाले शिक्षक पर FIR; अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज- क्या यही अमृतकाल है?
 
विज्ञापन
विज्ञापन

धक्कामुक्की होने पर होनी पड़ी बिक्री 
दुकान खुलने पर किसानों में धक्कामुक्की शुरू हो गई और यूरिया की बिक्री रोकनी पड़ गई। इसके बाद दुकान के कर्मचारी थाने पहुंचे और पुलिस से यूरिया के टोकन वितरित कराने की मांग की। थाने में भी किसानों की लंबी लाइन लग गई और धक्का-मुक्की के चलते किसानों में मारपीट की नौबत आ पहुंची तो पुलिस ने किसानों को थाने से खदेड़ दिया। 

बाद में भारी भीड़ के चलते खाद वितरण नहीं हो सका। सुबह चार बजे से भूखे-प्यासे लाइन में लगे किसानों को देर शाम खाली हाथ घर लौटना पड़ा। किसान यूरिया न मिलने से से बेहद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि समय पर खाद नहीं मिली तो फसलों के उत्पादन पर असर पड़ेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed