खाद के लिए मारामारी: यहां पुलिस से मांगनी पड़ी मदद, थाने में लगी किसानों की कतार, फिर भी बिगड़ गए हालात
शाहजहांपुर के खुटार में खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। बुधवार को इफको केंद्र पर किसानों की भीड़ उमड़ी तो पुलिस से मदद मांगनी पड़ी। इसके बाद थाने में टोकन के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां भी स्थिति बिगड़ी तो पुलिस ने किसानों को खदेड़ दिया।

विस्तार
अधिकारी दावा कर रहे हैं कि यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन शाहजहांपुर के कस्बा खुटार में इस दावे की हकीकत अलग है। यहां इफको किसान सेवा केंद्र पर यूरिया के लिए बुधवार को किसानों के बीच कई बार मारपीट की नौबत आ गई। थाने में टोकन के लिए लाइन लगी तो वहां भी धक्कामुक्की होने पर पुलिस ने किसानों को थाने से खदेड़ दिया। खाद न मिलने से तमाम किसान मायूस होकर लौट गए।

यह भी पढ़ें- UP: 'कांवड़ लेने मत जाना...' गाने वाले शिक्षक पर FIR; अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज- क्या यही अमृतकाल है?
दुकान खुलने पर किसानों में धक्कामुक्की शुरू हो गई और यूरिया की बिक्री रोकनी पड़ गई। इसके बाद दुकान के कर्मचारी थाने पहुंचे और पुलिस से यूरिया के टोकन वितरित कराने की मांग की। थाने में भी किसानों की लंबी लाइन लग गई और धक्का-मुक्की के चलते किसानों में मारपीट की नौबत आ पहुंची तो पुलिस ने किसानों को थाने से खदेड़ दिया।
बाद में भारी भीड़ के चलते खाद वितरण नहीं हो सका। सुबह चार बजे से भूखे-प्यासे लाइन में लगे किसानों को देर शाम खाली हाथ घर लौटना पड़ा। किसान यूरिया न मिलने से से बेहद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि समय पर खाद नहीं मिली तो फसलों के उत्पादन पर असर पड़ेगा।