{"_id":"656daccb0d134414ae0c5953","slug":"fire-breaks-out-in-teacher-room-in-jawahar-navodaya-vidyalaya-campus-shahjahanpur-2023-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में शिक्षक के कमरे में लगी आग, घरेलू सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में शिक्षक के कमरे में लगी आग, घरेलू सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 04 Dec 2023 04:19 PM IST
विज्ञापन
सार
जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में शिक्षक के कमरे से धुआं निकलते देखा तो अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे शिक्षक ने दरवाजा खोला तो अंदर आग लगी हुई थी। कमरे में रखा काफी सामान जल चुका था।

आग बुझाते दमकल कर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में एक शिक्षक के कमरे में सोमवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल यूनिट ने आग पर काबू पाया। आग में काफी सामान जल गया। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

Trending Videos
नवोदय विद्यालय में नियुक्त शिक्षक राजकुमार सोमवार सुबह टहलने के लिए गए थे, तभी उनके कमरे से धुआं निकलने लगा। पड़ोसियों ने धुआं निकलते देखकर उन्हें फोन पर सूचना दी। वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरे में आग लगी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसियों की मदद से उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। टीम ने सर्किट का सप्लाई तार काटकर विद्युत सप्लाई बंद कराई। आग पर काबू पाया। राजकुमार के घर का घरेलू सामान, फ्रिज आदि जल गया है।