{"_id":"5740aafa4f1c1bfe16ac7a0a","slug":"haz","type":"story","status":"publish","title_hn":"हज को रवाना होने से पहले पाक-साफ करें नीयत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हज को रवाना होने से पहले पाक-साफ करें नीयत
ब्यूरो/शाहजहांपुर
Updated Sun, 22 May 2016 12:07 AM IST
विज्ञापन

हज को रवाना होने से पहले पाक-साफ करें नीयत
विज्ञापन
झंडा कलां के ईडन पब्लिक स्कूल के हाल में शनिवार को हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन को मुकद्दस सफर से जुड़ी तमाम जानकारियों का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर हज ट्रेनर्स ने इस बात पर जोर दिया कि हज यात्रा पर रवाना होने से अपनी नीयत और जेहनियत को पाक-साफ कर लें।
प्रशिक्षण शिविर में आए हज यात्रियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक प्रोफेसर सैयद मोहम्मद नोमान ने कहा कि अल्लाह के घर जाने वाले यात्री अपनी रवानगी से पहले अपनी नीयत को सारी बुराइयों से पाक-साफ करके दूसरों के प्रति मदद का जज्बा पैदा करें। उन्होंने लखनऊ सिथत हज हाउस से मदीना मुनव्वरा तक के सफर के दौरान अमल में लाने वाली कई बातों पर विस्तार से रोशनी डाली।
मौलाना इस्लामुल हक उर्फ असजद मियां ने मक्का और मदीना से जुड़ी तमाम रिवायतों का जिक्र करते हुए उनसे जुड़े फर्ज पूरे करने पर जोर दिया। प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल ने कहा कि हज से जुड़े सरकारी नियमों का पालन करके पवित्र यात्रा को सुखद बनाया जा सकता है। शिविर में मौलाना अजीमुद्दीन, मौलाना इमरान कासमी आदि ने हज यात्रियों को कई सुझाव दिए। कार्यक्रम की व्यवस्था में मौलाना फजलुर्रहमान कासमी, मौलाना अब्दुल सत्तार, मौलाना सईदुरर्रहमान कासमी, हाजी फरीद, हाजी नाजिम आदि का सहयोग रहा।

Trending Videos
प्रशिक्षण शिविर में आए हज यात्रियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक प्रोफेसर सैयद मोहम्मद नोमान ने कहा कि अल्लाह के घर जाने वाले यात्री अपनी रवानगी से पहले अपनी नीयत को सारी बुराइयों से पाक-साफ करके दूसरों के प्रति मदद का जज्बा पैदा करें। उन्होंने लखनऊ सिथत हज हाउस से मदीना मुनव्वरा तक के सफर के दौरान अमल में लाने वाली कई बातों पर विस्तार से रोशनी डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौलाना इस्लामुल हक उर्फ असजद मियां ने मक्का और मदीना से जुड़ी तमाम रिवायतों का जिक्र करते हुए उनसे जुड़े फर्ज पूरे करने पर जोर दिया। प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल ने कहा कि हज से जुड़े सरकारी नियमों का पालन करके पवित्र यात्रा को सुखद बनाया जा सकता है। शिविर में मौलाना अजीमुद्दीन, मौलाना इमरान कासमी आदि ने हज यात्रियों को कई सुझाव दिए। कार्यक्रम की व्यवस्था में मौलाना फजलुर्रहमान कासमी, मौलाना अब्दुल सत्तार, मौलाना सईदुरर्रहमान कासमी, हाजी फरीद, हाजी नाजिम आदि का सहयोग रहा।