बाइक न दिलाई तो दादा को गोली से उड़ाया
सार
थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर बुजुर्ग निवासी रामसरन यादव (62) की सोमवार रात उनके पौत्र राजन यादव ने रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी।तभी उनका पौत्र राजन यादव आया और अपने दादा से स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपये की मांग करने लगा।इससे नाराज पौत्र राजन उन्हें घर के अंदर बुलाकर ले गया।
विज्ञापन