{"_id":"67375eb74b00d101a909bdce","slug":"iti-student-uploads-post-of-suicide-by-taking-sleeping-pills-on-instagram-shahjahanpur-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नींद की गोलियां खाकर इंस्टाग्राम पर आत्मत्या की फोटो व वीडियो किया अपलोड, 16 मिनट में पहुंची पुलिस; फिर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नींद की गोलियां खाकर इंस्टाग्राम पर आत्मत्या की फोटो व वीडियो किया अपलोड, 16 मिनट में पहुंची पुलिस; फिर...
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 15 Nov 2024 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर जिले में आईटीआई उत्तीर्ण छात्र नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। 16 मिनट में पुलिस पीड़ित के घर पर पहुंची। उसे सीएचसी पर लाकर उपचार व काउंसलिंग कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

छात्र हिमांशु गंगवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परिजन के डांटने पर आईटीआई उत्तीर्ण छात्र हिमांशु गंगवार ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। डीजीपी कार्यालय से अपडेट आने के बाद 16 मिनट में पुलिस पीड़ित के घर पर पहुंची। उसे सीएचसी पर लाकर उपचार व काउंसलिंग कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

मीरानपुर कटरा के गांव भुड़िया निवासी हिमांशु गंगवार ने 12वीं के बाद आईटीआई उत्तीर्ण की थी। उसके माता-पिता रुद्रपुर में रहकर काम करते हैं। वह यहां गांव में रहकर खेतीबाड़ी की देखभाल करता था। पिछले कुछ समय से खेती में फायदा नहीं होने पर उसके परिजनों ने डांट दिया। इससे नाराज हिमांशु ने कमरे में जाकर नींद की गोलियां खा लीं। साथ ही आत्महत्या करने की फोटो व वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्ट सामने आने के बाद मेटा कंपनी ने डीजीपी कार्यालय को अलर्ट दिया। वहां से मीडिया सेल को सूचित करते हुए निर्देशित किया। मोबाइल नंबर और पता मिलने पर कटरा थाना प्रभारी ओमशंकर शुक्ला ने रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक गौरव कुमार, हेड कांस्टेबल संजीत शुक्ला व कांस्टेबल हर्ष कुमार को भेजा। तेजी दिखाते हुए पुलिस 16 मिनट में हिमांशु गंगवार के घर पहुंच गई। वह कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने तुरंत ही उसे सीएचसी कटरा में भर्ती कराया। चिकित्सक आरिफ अंसारी ने उसका उपचार किया। साथ ही उपनिरीक्षक के साथ मिलकर काउंसलिंग की। स्थिति में सुधार होने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया।