{"_id":"68cb0a4aaa4f2f96fb044fb9","slug":"kalans-team-wins-volleyball-boys-category-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-152972-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: वालीबॉल बालक वर्ग में कलान की टीम विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: वालीबॉल बालक वर्ग में कलान की टीम विजेता
विज्ञापन

जलालाबाद स्थित काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में विजेता प्रतिभागियाें को प्रमाण पत्र देते विधायक हरिप
विज्ञापन
जलालाबाद। काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। वालीबॉल बालक वर्ग में कलान की टीम विजेता व मालूपुर की टीम उप-विजेता रही।
प्रतियोगिता में कलान व मिर्जापुर के विभिन्न स्कूलों के तमाम किशोरों और युवाओं ने भी भाग लिया। इस दौरान वालीबॉल, खो-खो, 400 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद व बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं।
200 मीटर बालिका दौड़ में प्रिया प्रथम, बसंती द्वितीय व उजाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में कलान विजेता जबकि जलालाबाद की टीम उपविजेता रही। लंबी कूद बालक वर्ग में पुष्पेंद्र पहले, आशु दूसरे और जितिन तीसरे स्थान पर रहे।
रेफरी का दायित्व रामनारायण सक्सेना ने निभाया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल वर्मा, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, डॉ. विनय कुमार सक्सेना, सोनम सचान, विपिन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। संवाद

प्रतियोगिता में कलान व मिर्जापुर के विभिन्न स्कूलों के तमाम किशोरों और युवाओं ने भी भाग लिया। इस दौरान वालीबॉल, खो-खो, 400 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद व बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
200 मीटर बालिका दौड़ में प्रिया प्रथम, बसंती द्वितीय व उजाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में कलान विजेता जबकि जलालाबाद की टीम उपविजेता रही। लंबी कूद बालक वर्ग में पुष्पेंद्र पहले, आशु दूसरे और जितिन तीसरे स्थान पर रहे।
रेफरी का दायित्व रामनारायण सक्सेना ने निभाया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल वर्मा, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, डॉ. विनय कुमार सक्सेना, सोनम सचान, विपिन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। संवाद