{"_id":"69205f6d93019b948804477f","slug":"puwayan-and-khutar-teams-top-in-volleyball-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-158295-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: वॉलीबॉल में पुवायां और खुटार की टीम अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: वॉलीबॉल में पुवायां और खुटार की टीम अव्वल
विज्ञापन
पुवायां में विधायक खेल स्पर्धा के तहत दौड़ में भाग लेते खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक
विज्ञापन
फोटो- 15 और 16
पुवायां में विधायक खेल स्पर्धा के तहत हुईं विभिन्न स्पर्धाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। पुवायां के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित विधायक खेल स्पर्धा की शुरुआत हुई। पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जूडो, कुश्ती आदि की स्पर्धाएं हुईं। वाॅलीबाॅल सब जूनियर बालिका वर्ग में पुवायां तो जूनियर वर्ग में खुटार की टीम विजेता और बंडा की टीम उपविजेता रही।
सब जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में उपासना देवी, अंशिका सिंह, शिखा, बालक वर्ग में गुरपाल सिंह, सोहित, आर्यन पटेल, जूनियर बालिका वर्ग 400 मीटर रेस में बबली, बबीता, गौरी, बालक वर्ग में दीपक, मुनीब सिंह, विशाल कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विधायक चेतराम और नगरपालिका पुवायां के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। नोडल अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सतेंद्र सिंह, बीडीओ रामप्रकाश राना की देखरेख में प्रतियोगिता हुई। क्षेत्रीय व कल्याण अधिकारी अनुराग ने बताया कि शनिवार को कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन का आयोजन किया जाएगा।
पुवायां विधानसभा के जिन खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा रखा है, वे अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजयपाल वर्मा, मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी, उमेश सिंह, शुभम सिंह, राहुल उपाध्याय, ऋषिपाल सिंह, डॉ. रत्नाकर दीक्षित, अफरोज खान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पुवायां में विधायक खेल स्पर्धा के तहत हुईं विभिन्न स्पर्धाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। पुवायां के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित विधायक खेल स्पर्धा की शुरुआत हुई। पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जूडो, कुश्ती आदि की स्पर्धाएं हुईं। वाॅलीबाॅल सब जूनियर बालिका वर्ग में पुवायां तो जूनियर वर्ग में खुटार की टीम विजेता और बंडा की टीम उपविजेता रही।
सब जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में उपासना देवी, अंशिका सिंह, शिखा, बालक वर्ग में गुरपाल सिंह, सोहित, आर्यन पटेल, जूनियर बालिका वर्ग 400 मीटर रेस में बबली, बबीता, गौरी, बालक वर्ग में दीपक, मुनीब सिंह, विशाल कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक चेतराम और नगरपालिका पुवायां के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। नोडल अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सतेंद्र सिंह, बीडीओ रामप्रकाश राना की देखरेख में प्रतियोगिता हुई। क्षेत्रीय व कल्याण अधिकारी अनुराग ने बताया कि शनिवार को कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन का आयोजन किया जाएगा।
पुवायां विधानसभा के जिन खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा रखा है, वे अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजयपाल वर्मा, मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी, उमेश सिंह, शुभम सिंह, राहुल उपाध्याय, ऋषिपाल सिंह, डॉ. रत्नाकर दीक्षित, अफरोज खान आदि मौजूद रहे।

पुवायां में विधायक खेल स्पर्धा के तहत दौड़ में भाग लेते खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक