{"_id":"64241defdfa4d5c9fe0d2385","slug":"six-members-of-vehicle-thief-gang-arrested-2023-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur Crime New: ऑटोलिफ्टर गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद, ईंट भट्ठे पर छिपाए थे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur Crime New: ऑटोलिफ्टर गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद, ईंट भट्ठे पर छिपाए थे वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 29 Mar 2023 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
मंगलवार की रात करीब पौने तीन बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने आरसी मिशन थाने की पुलिस के साथ ग्रीनवैली चौराहा से मेजबान होटल को जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को चोरी की छह बाइकों के साथ पकड़ लिया।

चोरी की बाइकों के साथ पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कई दिनों से जिले में बाइक चोरी की वारदात अंजाम दे रहे ऑटो लिफ्टर गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 16 चोरी की बाइक और पांच से सात बाइकों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं।

एसपी एस. आनंद ने बताया कि ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ने के लिए एसओजी को लगाया गया था। मंगलवार की रात करीब पौने तीन बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने आरसी मिशन थाने की पुलिस के साथ ग्रीनवैली चौराहा से मेजबान होटल को जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को चोरी की छह बाइकों के साथ पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर मोहल्ला तहवरगंज के बंद पड़े एक ईंट भट्ठे पर छिपाई गईं दस बाइक और पांच-सात बाइकों के कटे हुए पार्ट्स बरामद कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैंग के सदस्य पहले भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर थे। गिरफ्तार आरोपियों में सगे भाई मो. रफी और मो. फैज निवासी मोहल्ला मिरधान थाना फरीदपुर, बरेली, मो. फैज निवासी कांशीराम कॉलोनी, बरेली मोड़, थाना कोतवाली, इकबाल उर्फ बल्लू निवासी बारादरी थाना सदर बाजार, दिनेश यादव निवासी ग्राम हबीबपुर भडखिरिया थाना तिलहर और नसीमुद्दीन निवासी ग्राम सैदुपुर लस्करीगंज थाना बिथरी चैनपुर, बरेली हैं।