शाहजहांपुर। समग्र शिक्षा के अंतर्गत उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ में दो दिवसीय लर्निग बाय डूइंग रिफ्रेशर प्रशिक्षण में जिले के शिक्षक भी शामिल हुए। सभी को प्रमाण पत्र दिए गए।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण सतीश कनौजिया ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों के उन विद्यालयों में जहां लर्निग बाय डूइंग के अंतर्गत लैब संचालित हैं, वहां के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।
नगर से कई शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण प्राप्त कर आए इमरान सईद खां ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित चार दिवसीय प्रशिक्षण पूर्व में प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण में मोहम्मद यासीन, शोभित श्रीवास्तव, विवेक कुशवाहा, विनोद कुमार,पल्लवी, प्रज्ञा मिश्रा, गुलजार अहमद, गुलाम ख्वाजा आदि शामिल हुए। संवाद