शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर झगड़ा कर रहे लोगों को टैंकर ने रौंदा, तीन की मौत, चार घायल
Road Accident In Shahjahanpur: शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। कार से बाइक छू जाने पर झगड़ा कर रहे लोगों को टैंकर ने रौंद दिया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

विस्तार
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात कार से बाइक छू जाने से झगड़ रहे सात लोगों को टैंकर ने रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले बाराबंकी और रामपुर के रहने वाले थे।

बाराबंकी जिले के थाना कोतवाली के विकास भवन पास कुंरील कुंज निवासी जीएसटी कार्यालय के लिपिक 50 वर्षीय योगेश कुरील अपने दोस्त विवेक मिश्रा (35) निवासी आवास विकास कॉलोनी की नई कार से उत्तराखंड के नैनीताल व नीम करोली बाबा कैंची धाम जाने को निकले थे। उनके साथ ग्राम लकपड़ाबाद निवासी नरेंद्र चौधरी, जैदपुर निवासी महेश कुमार व शिवकुमार भी थे।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: गोतस्कर जुबैर उर्फ पाया के दूसरे मकान पर भी चल सकता है बुलडोजर, जब्त होगी संपत्ति
बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में फीलनगर गांव के सामने उनकी कार से पीछे से आई बाइक छू गई। इसके बाद बाइक पर सवार रामपुर जिले के थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव रतनपुरा सुमाली निवासी 45 वर्षीय मुब्बसिर अली व उसके भाई जुनैद की कार सवार लोगों से कहासुनी होने लगी।
तीन घायल लखनऊ रेफर
हाईवे पर झगड़े के दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने सभी को रौंद दिया। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर इंस्पेक्टर कटरा जुगलकिशोर ने मौके पर पहुंच घायलों को सीएचसी भिजवाया। डॉक्टर ने विवेक मिश्रा व योगेश कुरील को मृत घोषित कर दिया। बरेली के निजी अस्पताल में मुब्बसिर अली ने दम तोड़ दिया। कार में सवार नरेंद्र चौधरी, महेश कुमार, शिवकुमार को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
एसपी देहात दीक्षा अरुण भांवरे ने बताया कि बृहस्पतिवार रात कार व बाइक सवार बात करते समय टैंकर की टक्कर लगी है। हादसे में तीन की मौत हो गई। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।