{"_id":"69445da7fd3da4d1f1005554","slug":"up-board-the-council-has-released-the-list-of-examination-centers-11-centers-have-been-removed-and-18-have-been-added-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-160741-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : परिषद ने जारी की केंद्रों की सूची...11 घटाए और 18 बढ़ाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : परिषद ने जारी की केंद्रों की सूची...11 घटाए और 18 बढ़ाए गए
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 126 केंद्रों की सूची बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई। प्रत्यावेदन के बाद मानक पूरे नहीं करने वाले 11 केंद्र घटा दिए गए, जबकि 18 बढ़ाए गए। परिषद ने एक बार फिर वेबसाइट पर प्रत्यावेदन मांगे हैं।
18 फरवरी से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडियट के लिए पूर्व में 119 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इसमें राजकीय हाईस्कूलों को केंद्र बना दिया गया था। जहां पर सीसी कैमरे, फर्नीचर और स्टाफ भी नहीं था।
मिर्जापुर और कलान क्षेत्र में ऐसे केंद्र बनाए गए, जिनकी दूरी काफी ज्यादा थी। स्कूलों में छात्रों का आवंटन भी ज्यादा कर दिया गया था। विभाग ने संबंधित से प्रत्यावेदन मांगे थे। इसके बाद 119 केंद्रों के सापेक्ष 118 ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रत्यावेदन आए। डीएम के निर्देश के बाद प्रत्यावेदनों के आधार पर तहसील स्तरीय कमेटी से जांच कराई गई।
इसमें संसाधनविहीन स्कूलाें को सूची से हटाते हुए नए स्कूलाें का नाम जोड़कर परिषद को भेजा। बृहस्पतिवार को परिषद से 126 स्कूलाें की सूची जारी कर दी गई। इसमें 11 केंद्रों को हटाकर 18 नए स्कूलों को जोड़ा। अब दोबारा से प्रत्यावेदन मांगे गए हैं।
--
गत वर्ष भी 126 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा भी 126 केंद्रों पर हुई थी। अब 2026 की परीक्षा भी इतने ही केंद्रों पर होगी। कम केंद्र होने पर शिक्षा विभाग के अफसरों ने छात्र संख्या बढ़ने पर केंद्रों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जिला चयन समिति की बैठक के सामने रखा था। इसे मानकर केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है।
--
126 केंद्रों की सूची परिषद ने जारी की है। विद्यालय में छात्र आवंटन या परीक्षा केंद्रों के संबंध में कोई आपत्ति है तो संबंधित कारणों व साक्ष्यों के साथ स्कूल की आईडी से अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन परिषद की वेबसाइट पर 22 दिसंबर तक भेज सकते हैं।
- हरिवंश कुमार, डीआईओएस
Trending Videos
18 फरवरी से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडियट के लिए पूर्व में 119 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इसमें राजकीय हाईस्कूलों को केंद्र बना दिया गया था। जहां पर सीसी कैमरे, फर्नीचर और स्टाफ भी नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर और कलान क्षेत्र में ऐसे केंद्र बनाए गए, जिनकी दूरी काफी ज्यादा थी। स्कूलों में छात्रों का आवंटन भी ज्यादा कर दिया गया था। विभाग ने संबंधित से प्रत्यावेदन मांगे थे। इसके बाद 119 केंद्रों के सापेक्ष 118 ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रत्यावेदन आए। डीएम के निर्देश के बाद प्रत्यावेदनों के आधार पर तहसील स्तरीय कमेटी से जांच कराई गई।
इसमें संसाधनविहीन स्कूलाें को सूची से हटाते हुए नए स्कूलाें का नाम जोड़कर परिषद को भेजा। बृहस्पतिवार को परिषद से 126 स्कूलाें की सूची जारी कर दी गई। इसमें 11 केंद्रों को हटाकर 18 नए स्कूलों को जोड़ा। अब दोबारा से प्रत्यावेदन मांगे गए हैं।
गत वर्ष भी 126 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा भी 126 केंद्रों पर हुई थी। अब 2026 की परीक्षा भी इतने ही केंद्रों पर होगी। कम केंद्र होने पर शिक्षा विभाग के अफसरों ने छात्र संख्या बढ़ने पर केंद्रों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जिला चयन समिति की बैठक के सामने रखा था। इसे मानकर केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है।
126 केंद्रों की सूची परिषद ने जारी की है। विद्यालय में छात्र आवंटन या परीक्षा केंद्रों के संबंध में कोई आपत्ति है तो संबंधित कारणों व साक्ष्यों के साथ स्कूल की आईडी से अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन परिषद की वेबसाइट पर 22 दिसंबर तक भेज सकते हैं।
- हरिवंश कुमार, डीआईओएस
