{"_id":"6370f4eaa26c9b7c784b8a87","slug":"wife-killed-by-strangulation-dead-body-found-after-two-months","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो महीने बाद मिली सड़ी-गली लाश: गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, चप्पल और कपड़ों से परिजनों ने की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो महीने बाद मिली सड़ी-गली लाश: गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, चप्पल और कपड़ों से परिजनों ने की पहचान
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 13 Nov 2022 07:15 PM IST
विज्ञापन
सार
नरसानगला गांव के रहने वाले भूरेलाल ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी की शादी इसी साल तीन जून को उद्देश्य के साथ हुई थी। उद्देश्य के किसी दूसरी महिला से संबंध थे। वह लक्ष्मी को दहेज के लिए परेशान करता था। उसने लक्ष्मी की हत्या की है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर डडिया बाजार निवासी उद्देश्य ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी (23) की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव खेत में छोड़ दिया। दो महीने बाद रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर सड़ा-गला शव बरामद किया है। परिजनों ने चप्पल और कपड़ों से शव की पहचान की। पहचान पुख्ता करने के लिए पुलिस हड्डियों की डीएनए जांच कराएगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नरसानगला गांव के रहने वाले भूरेलाल ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी की शादी इसी साल तीन जून को उद्देश्य के साथ हुई थी। उद्देश्य के किसी दूसरी महिला से संबंध थे। वह लक्ष्मी को दहेज के लिए परेशान करता था। नौ सितंबर को उसने फोन करके लक्ष्मी को कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर बुलाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्मी अपने पिता के साथ बाइक से मंदिर आ रही थी तभी रास्ते में उद्देश्य मिल गया। वह लक्ष्मी को बाइक से लेकर चल दिया। रास्ते में झगड़ा होने पर उसने बिलहरी गांव के पास पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सीओ बीएस वीरकुमार ने बताया कि शव के पास मिले कपड़े और सामान से परिजनों ने पहचान की है। पहचान पुख्ता करने के लिए हड्डियों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।