{"_id":"681bad16aeb8c40ecc07180a","slug":"a-patient-admitted-in-the-emergency-ward-in-an-unconscious-state-fell-from-the-bed-information-given-from-lucknow-shamli-news-c-26-1-smrt1048-141519-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: इमरजेंसी वार्ड में बेहोशी की हालत में भर्ती मरीज बैड से गिरा, लखनऊ से दी गई जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: इमरजेंसी वार्ड में बेहोशी की हालत में भर्ती मरीज बैड से गिरा, लखनऊ से दी गई जानकारी
विज्ञापन


Trending Videos
शामली। जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बेहोशी की हालत में भर्ती 50 वर्षीय व्यक्ति बैड से गिर गया। लखनऊ से सीसीटीवी कैमरे में फर्श पर मरीज के गिरे होने की जानकारी दी गई। उधर, परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालत में सुधार न होने पर मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मंगलवार देर रात को विजय चौक पर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे व्यक्ति के पड़ा होने सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने उसे सीएचसी शामली में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया। सुबह तक भी होश न आने के कारण उसके बारे में पता नहीं चल सका। बताया गया है कि सुबह करीब छह बजे मरीज बैड से नीचे गिर गया। लखनऊ से सीसीटीवी कैमरे में बैड के पास मरीज के गिरने की जानकारी सीएमएस को दी गई। सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा अस्पताल में पहुंचे और वहां मौजूद होमगार्ड व स्टाफ की मदद से मरीज को बैड पर लिटाया गया।
सुबह दस बजे मरीज की पहचान जमील निवासी कांधला के रूप में होने पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। दोपहर में परिजन अस्पताल पहुंचे।। परिजनों ने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सीएमएस के समझाने पर परिजन शांत हुए।
सीएमएस किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि मरीज बैड से नहीं गिरा था। लखनऊ से उनके पास फोन आया था कि मरीज बैड के किनारे पर है, जो गिर सकता है। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मरीज को किनारे से हटाकर बैड पर बीच में किया गया। मरीज को रात से ही उपचार दिया गया। हालत में सुधार न होने पर दोपहर को मरीज को मेरठ मेडिकल रेफर किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
मंगलवार देर रात को विजय चौक पर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे व्यक्ति के पड़ा होने सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने उसे सीएचसी शामली में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया। सुबह तक भी होश न आने के कारण उसके बारे में पता नहीं चल सका। बताया गया है कि सुबह करीब छह बजे मरीज बैड से नीचे गिर गया। लखनऊ से सीसीटीवी कैमरे में बैड के पास मरीज के गिरने की जानकारी सीएमएस को दी गई। सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा अस्पताल में पहुंचे और वहां मौजूद होमगार्ड व स्टाफ की मदद से मरीज को बैड पर लिटाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह दस बजे मरीज की पहचान जमील निवासी कांधला के रूप में होने पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। दोपहर में परिजन अस्पताल पहुंचे।। परिजनों ने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सीएमएस के समझाने पर परिजन शांत हुए।
सीएमएस किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि मरीज बैड से नहीं गिरा था। लखनऊ से उनके पास फोन आया था कि मरीज बैड के किनारे पर है, जो गिर सकता है। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मरीज को किनारे से हटाकर बैड पर बीच में किया गया। मरीज को रात से ही उपचार दिया गया। हालत में सुधार न होने पर दोपहर को मरीज को मेरठ मेडिकल रेफर किया गया।