{"_id":"681d0089362b91f30403b638","slug":"ulema-said-armys-action-is-worth-being-proud-of-shamli-news-c-26-1-sal1002-141548-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: उलमा बोले, सेना की कार्रवाई गर्व करने योग्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: उलमा बोले, सेना की कार्रवाई गर्व करने योग्य
विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में उलमा मोहल्ले के लोगों को मिठाई खिलाते हुए
- फोटो : mathura

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारतीय सेना की कार्रवाई से मुस्लिम समाज और उलमाओं में भी खुशी की लहर है। उनका कहना है कि भारतीय मुसलमान सच्चे देशभक्त हैं, और अपनी सेना और देश की सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई पर हर किसी को गर्व करना चाहिए।
सेना ने जिस बहादुरी के साथ आतंकियों पर कार्रवाई की है, वह काबिले तारीफ है। कोई भी शांतिभंग करने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब मिलेगा। प्रत्येक मुस्लिम देश के साथ खड़ा हैं। - मौलाना शौकीन, शाही इमाज, जामा मस्जिद
पहलगाम का बदला लेना समय की जरूरत थी, क्योंकि इसमें जितनी देरी हो रही थी, उतने ही हौसले आतंकियों के बढ़ रहे थे। अब हमारी सेनाओं ने दिखा दिया है कि हम छोड़ेंगे नहीं। भारतीय मुसलमान सच्चे देशभक्त हैं और हर समय देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। - मौलना साजिद, शामली
पहलगाम में हमारे देश के बेगुनाहों पर जिस प्रकार से पाकिस्तानी आतंकियों ने नाम पूछ कर उनकी जान ली, उसका यही हश्र होना था। हमें मोदी जी पर भरोसा है कि पाकिस्तान ही नहीं, देश में संपूर्ण आतंकवाद को मिटायेंगे। दुनिया को अपनी ताकत दिखाएंगे। - कारी शमसाद, शामली
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को सबक सिखाया गया है। हमारी सेना ने दिखा दिया है कि आतंकियों का छोड़ेंगे नहीं, चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए। यदि आवश्यकता पड़ी तो हम भी सरहद पर जाने के लिए तैयार है। - मौलाना कासिम, झिंझाना
- सेना ने जिस बहादुरी के साथ आतंकियों पर कार्रवाई की है, वह काबिले तारीफ है। कोई भी शांतिभंग करने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब मिलेगा। प्रत्येक मुस्लिम देश के साथ खड़ा हैं। - मौलाना शौकीन, शाही इमाम , जामा मस्जिद शामली
- आतंकियों को मार गिराने वाले देश के जवानों को सलाम। जो शहीद हुए हैं उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर से पीड़ित परिवारों को एक तरह से इंसाफ की पहल हुई है। - जावेद खान, बनत
- आतंकियों की जाति नहीं होती। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को सबक सिखाया गय है यह बहुत ही जरूरी था। पूरा देश मोदी जी के साथ हैं। - मन्नु कस्सार
- ऐसा प्रतीत हो रहा है अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो उसका नाम नक्शे से गायब हो ही जाएगा। पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देना बंद कर दे। देश प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़ा है। - हाजी इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कांधला
विज्ञापन
Trending Videos
शामली। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारतीय सेना की कार्रवाई से मुस्लिम समाज और उलमाओं में भी खुशी की लहर है। उनका कहना है कि भारतीय मुसलमान सच्चे देशभक्त हैं, और अपनी सेना और देश की सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई पर हर किसी को गर्व करना चाहिए।
सेना ने जिस बहादुरी के साथ आतंकियों पर कार्रवाई की है, वह काबिले तारीफ है। कोई भी शांतिभंग करने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब मिलेगा। प्रत्येक मुस्लिम देश के साथ खड़ा हैं। - मौलाना शौकीन, शाही इमाज, जामा मस्जिद
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलगाम का बदला लेना समय की जरूरत थी, क्योंकि इसमें जितनी देरी हो रही थी, उतने ही हौसले आतंकियों के बढ़ रहे थे। अब हमारी सेनाओं ने दिखा दिया है कि हम छोड़ेंगे नहीं। भारतीय मुसलमान सच्चे देशभक्त हैं और हर समय देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। - मौलना साजिद, शामली
पहलगाम में हमारे देश के बेगुनाहों पर जिस प्रकार से पाकिस्तानी आतंकियों ने नाम पूछ कर उनकी जान ली, उसका यही हश्र होना था। हमें मोदी जी पर भरोसा है कि पाकिस्तान ही नहीं, देश में संपूर्ण आतंकवाद को मिटायेंगे। दुनिया को अपनी ताकत दिखाएंगे। - कारी शमसाद, शामली
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को सबक सिखाया गया है। हमारी सेना ने दिखा दिया है कि आतंकियों का छोड़ेंगे नहीं, चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए। यदि आवश्यकता पड़ी तो हम भी सरहद पर जाने के लिए तैयार है। - मौलाना कासिम, झिंझाना
- सेना ने जिस बहादुरी के साथ आतंकियों पर कार्रवाई की है, वह काबिले तारीफ है। कोई भी शांतिभंग करने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब मिलेगा। प्रत्येक मुस्लिम देश के साथ खड़ा हैं। - मौलाना शौकीन, शाही इमाम , जामा मस्जिद शामली
- आतंकियों को मार गिराने वाले देश के जवानों को सलाम। जो शहीद हुए हैं उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर से पीड़ित परिवारों को एक तरह से इंसाफ की पहल हुई है। - जावेद खान, बनत
- आतंकियों की जाति नहीं होती। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को सबक सिखाया गय है यह बहुत ही जरूरी था। पूरा देश मोदी जी के साथ हैं। - मन्नु कस्सार
- ऐसा प्रतीत हो रहा है अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो उसका नाम नक्शे से गायब हो ही जाएगा। पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देना बंद कर दे। देश प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़ा है। - हाजी इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कांधला