{"_id":"681cfe799ca0e74239024c46","slug":"awareness-is-necessary-among-people-to-avoid-cyber-fraud-shamli-news-c-26-1-sal1002-141544-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: साइबर ठगी से बचाव के लिए लोगों में सजगता है जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: साइबर ठगी से बचाव के लिए लोगों में सजगता है जरूरी
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। साइबर के शातिर लोगों से तरह-तरह से झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं। पीड़ितों को उस समय पता चलता है जब उनके खाते से धनराशि कटने का मैसेज आता है। साइबर सेल पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन ठगी होने की सूचना समय पर मिल जाए तो ठगी गई रकम वापस होने की संभावना ज्यादा रहती है।
साइबर ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। साइबर ठगी के मामलों की शिकायत और कार्रवाई के लिए जिले के सभी थानों पर साइबर सेल बनाई गई है।
इसके अलावा साइबर क्राइम थाना भी खुला है। पांच लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी होने की रिपोर्ट साइबर क्राइम थाना पर दर्ज की जाती है जबकि इससे कम धनराशि की ठगी होने के मामले की रिपोर्ट थाना स्तर पर दर्ज की जाती है।
साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि साइबर ठगी होने पर उसकी सूचना तत्काल थाना स्तर पर साइबर सेल को या साइबर क्राइम थाने पर या ऑनलाइन डायल 1930 पर शिकायत कर पूरी जानकारी दें। जल्द से जल्द ठगी की सूचना मिलने पर ठगी गई रकम जल्दी वापस होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि जागरूक लोग ठगी होने का मैसेज आते ही या पता चलते ही तुरंत साइबर सेल को जानकारी देते है, जिससे ठगी गई रकम उनके खाते में वापस कराई गई है।
मामलों की बानगी...
केस एक
गांव भैंसानी इस्लामपुर निवासी मुकम्मिल ने थानाभवन साइबर सेल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाते से 54999 रुपये निकाल लिए। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित से ठगी कई पूरी रकम वापस खाते में वापस कराई।
केस दो
शामली निवासी मोहसिन ने ऑनलाइन साइबर सेल से 44065 रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ठगी गई धनराशि वापस कराई।
केस तीन
गांव गढ़ीअब्दुल्ला खां निवासी शादाब ने साइबर सेल को 10 हजार रुपये की ठगी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की संपूर्ण धनराशि खाते में वापस कराई।
- ये बरतें सावधानी
- किसी भी तरह के प्रलोभन या झांसे में न आएं
- अनजान नंबर या व्हाटसएप कॉल पर विश्वास न करें।
- किसी भी लिंक की सत्यता जाने बिना उस पर क्लिक न करें।
- किसी अनजान व्यक्ति या नंबर पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
- साइबर ठगी से बचने के लिए सजग रहें।
- किसी तरह की साइबर ठगी हो जाने पर जल्द से जल्द पुलिस को सूचना दे।
विज्ञापन
Trending Videos
शामली। साइबर के शातिर लोगों से तरह-तरह से झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं। पीड़ितों को उस समय पता चलता है जब उनके खाते से धनराशि कटने का मैसेज आता है। साइबर सेल पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन ठगी होने की सूचना समय पर मिल जाए तो ठगी गई रकम वापस होने की संभावना ज्यादा रहती है।
साइबर ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। साइबर ठगी के मामलों की शिकायत और कार्रवाई के लिए जिले के सभी थानों पर साइबर सेल बनाई गई है।
इसके अलावा साइबर क्राइम थाना भी खुला है। पांच लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी होने की रिपोर्ट साइबर क्राइम थाना पर दर्ज की जाती है जबकि इससे कम धनराशि की ठगी होने के मामले की रिपोर्ट थाना स्तर पर दर्ज की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर ने बताया कि साइबर ठगी होने पर उसकी सूचना तत्काल थाना स्तर पर साइबर सेल को या साइबर क्राइम थाने पर या ऑनलाइन डायल 1930 पर शिकायत कर पूरी जानकारी दें। जल्द से जल्द ठगी की सूचना मिलने पर ठगी गई रकम जल्दी वापस होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि जागरूक लोग ठगी होने का मैसेज आते ही या पता चलते ही तुरंत साइबर सेल को जानकारी देते है, जिससे ठगी गई रकम उनके खाते में वापस कराई गई है।
मामलों की बानगी...
केस एक
गांव भैंसानी इस्लामपुर निवासी मुकम्मिल ने थानाभवन साइबर सेल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाते से 54999 रुपये निकाल लिए। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित से ठगी कई पूरी रकम वापस खाते में वापस कराई।
केस दो
शामली निवासी मोहसिन ने ऑनलाइन साइबर सेल से 44065 रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में ठगी गई धनराशि वापस कराई।
केस तीन
गांव गढ़ीअब्दुल्ला खां निवासी शादाब ने साइबर सेल को 10 हजार रुपये की ठगी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की संपूर्ण धनराशि खाते में वापस कराई।
- ये बरतें सावधानी
- किसी भी तरह के प्रलोभन या झांसे में न आएं
- अनजान नंबर या व्हाटसएप कॉल पर विश्वास न करें।
- किसी भी लिंक की सत्यता जाने बिना उस पर क्लिक न करें।
- किसी अनजान व्यक्ति या नंबर पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
- साइबर ठगी से बचने के लिए सजग रहें।
- किसी तरह की साइबर ठगी हो जाने पर जल्द से जल्द पुलिस को सूचना दे।