{"_id":"692b446fb4b6ed91ab049a8c","slug":"bus-news-shamli-news-c-26-1-aur1003-154648-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: कोहरा शुरू, रोडवेज की बसों में नहीं लगी फॉग लाइटें, हादसों का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: कोहरा शुरू, रोडवेज की बसों में नहीं लगी फॉग लाइटें, हादसों का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। कोहरा पड़ना शुरू हो गया है और ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा होता जा रहा है। इसके बावजूद रोडवेज की काफी बसों पर फॉग लाइटें नहीं लगाई गई हैं, जबकि अधिकारी दावा करते रहते हैं कि कोहरा शुरू होने से पहले ही खराब लाइटों को ठीक करा दिया जाएगा और जिन बसों में नहीं हैं, उनमें भी फॉग लाइटें लगवा दी जाएंगी। शनिवार को रोडवेज बस अड्ड़े पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की तो काफी बसों में फॉग लाइटें नहीं मिलीं।
10:50 बजे शहर के रोडवेज बस अड्डे पर मुजफ्फरनगर डिपो की बस नंबर यूपी-78-एचटी 7933 में गाड़ी के बंफर पर फॉग लाइट के लिए छेद तो मिले, लेकिन दोनों छेदों में से फॉग लाइटें गायब मिलीं।
10:57 बजे रोडवेज अड्डे पर ही मुजफ्फरनगर डिपो की बस संख्या यूपी-78-जेटी 6968 में गाड़ी के बंफर पर लगी फॉग लाइटों में एक लाइट गायब मिली।
10:58 बजे बस अड्डे पर खड़ी सहारनपुर डिपो की बस नंबर संख्या यूपी-30-एटी 6825 में गाड़ी में फॉग लाइट नहीं लगी हुई मिली।
Trending Videos
10:50 बजे शहर के रोडवेज बस अड्डे पर मुजफ्फरनगर डिपो की बस नंबर यूपी-78-एचटी 7933 में गाड़ी के बंफर पर फॉग लाइट के लिए छेद तो मिले, लेकिन दोनों छेदों में से फॉग लाइटें गायब मिलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:57 बजे रोडवेज अड्डे पर ही मुजफ्फरनगर डिपो की बस संख्या यूपी-78-जेटी 6968 में गाड़ी के बंफर पर लगी फॉग लाइटों में एक लाइट गायब मिली।
10:58 बजे बस अड्डे पर खड़ी सहारनपुर डिपो की बस नंबर संख्या यूपी-30-एटी 6825 में गाड़ी में फॉग लाइट नहीं लगी हुई मिली।
