{"_id":"692b4587ea6234d10d08b5e2","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-154677-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: मास्टर चाबी से 10 सेकंड में लॉक तोड़कर करते थे वाहन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: मास्टर चाबी से 10 सेकंड में लॉक तोड़कर करते थे वाहन चोरी
विज्ञापन
कांधला थाने में गिरफ्तार वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य। स्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
शामली। कांधला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बोलेरो पिकअप, सेंट्रो कार, चार बाइकें, दो मास्टर चाबियां, फर्जी नंबर प्लेट और तमंचा व चाकू बरामद किए गए।
पुलिस का कहना है कि शातिर चोर 10 सेकंड में मास्टर चाबी से ताला तोड़कर वाहन चोरी करते थे।एसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांधला क्षेत्र के गांव असदपुर जिड़ाना निवासी अमित कुमार की 19 नवंबर को पिकअप चोरी कर ली गई थी। इस मामले में कांधला थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शनिवार को कांधला थाना पुलिस इस्सोपुर टील से कैराना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान इस्सोपुर टील की तरफ से बोलेरो पिकअप और सेंट्रो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो चालकों ने अपने वाहनों को पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि पिकअप चालक सलमान निवासी मोहल्ला खुबियान कैराना को तमंचा व कारतूस समेत और उसकी बराबर वाली सीट पर बैठा रहीमुद्दीन निवासी न्यू सीलमपुर दिल्ली को चाकू समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सेंट्रो कार चालक धीरज सिंह निवासी मुरारी नगर खुर्जा जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। पिकअप में रखी चार बाइकें बरामद हुईं। इनमें तीन चोरी की बाइकें और एक बाइक घटना में प्रयुक्त की गई है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीनों आरोपियों का संगठित गिरोह है, जो यूपी, दिल्ली व हरियाणा में वाहन चोरी करते थे। गाड़ी का लॉक तोड़ने के लिए उन्होंने पंक्चर किट से मास्टर चाबी बना रखी थी, जिससे मात्र 10 सेकंड में गाड़ी का लॉक तोड़कर चोरी करते थे। पिकअप में रखी बाइक सलमान की है, जिससे वे रेकी कर वाहन चोरी करने में इस्तेमाल करते थे। अन्य तीन बाइकों को अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था, जबकि पिकअप को 17 नवंबर की रात को गांव जिड़ाना कांधला कैराना रोड से चोरी किया था। सेंट्रो कार को दिल्ली भजनपुरा से चोरी किया था। तीनों आरोपी इन गाड़ियों को बेचने के लिए कैराना जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
Trending Videos
पुलिस का कहना है कि शातिर चोर 10 सेकंड में मास्टर चाबी से ताला तोड़कर वाहन चोरी करते थे।एसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांधला क्षेत्र के गांव असदपुर जिड़ाना निवासी अमित कुमार की 19 नवंबर को पिकअप चोरी कर ली गई थी। इस मामले में कांधला थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शनिवार को कांधला थाना पुलिस इस्सोपुर टील से कैराना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान इस्सोपुर टील की तरफ से बोलेरो पिकअप और सेंट्रो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो चालकों ने अपने वाहनों को पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि पिकअप चालक सलमान निवासी मोहल्ला खुबियान कैराना को तमंचा व कारतूस समेत और उसकी बराबर वाली सीट पर बैठा रहीमुद्दीन निवासी न्यू सीलमपुर दिल्ली को चाकू समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सेंट्रो कार चालक धीरज सिंह निवासी मुरारी नगर खुर्जा जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। पिकअप में रखी चार बाइकें बरामद हुईं। इनमें तीन चोरी की बाइकें और एक बाइक घटना में प्रयुक्त की गई है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीनों आरोपियों का संगठित गिरोह है, जो यूपी, दिल्ली व हरियाणा में वाहन चोरी करते थे। गाड़ी का लॉक तोड़ने के लिए उन्होंने पंक्चर किट से मास्टर चाबी बना रखी थी, जिससे मात्र 10 सेकंड में गाड़ी का लॉक तोड़कर चोरी करते थे। पिकअप में रखी बाइक सलमान की है, जिससे वे रेकी कर वाहन चोरी करने में इस्तेमाल करते थे। अन्य तीन बाइकों को अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था, जबकि पिकअप को 17 नवंबर की रात को गांव जिड़ाना कांधला कैराना रोड से चोरी किया था। सेंट्रो कार को दिल्ली भजनपुरा से चोरी किया था। तीनों आरोपी इन गाड़ियों को बेचने के लिए कैराना जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
