{"_id":"6928b1e603aaa4ebdb0b1d63","slug":"dilapidated-bridges-and-cracks-on-the-highway-life-in-danger-every-moment-shamli-news-c-26-1-sal1002-154486-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: हाईवे पर जर्जर पुल और दरारें, हर क्षण खतरे में जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: हाईवे पर जर्जर पुल और दरारें, हर क्षण खतरे में जान
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। मेरठ-करनाल हाईवे का शामली बाईपास पुल और दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बाबरी अंडरपास कई जगह दरारों के कारण खतरनाक स्थिति में पहुंच गए है। सड़क की जर्जर हालत से छोटे और दोपहिया वाहन चालक लगातार जोखिम में हैं। यात्री विभागीय अधिकारियों से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
-शामली बाईपास पुल की स्थिति:
पुल के साइड में कटाव और उखड़े हुए सीमेंट की वजह से कई जगह दरारें पड़ी हैं। बड़े वाहनों का प्रवेश रोका गया है, लेकिन छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।
-बधेव के पास सड़क और पुलिया:
सड़क पर गहरे गड्ढे और टूटी पुलिया के कारण आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कोई चेतावनी या रोकथाम मौजूद नहीं है।
बाबरी अंडरपास:
साइन कृपा पेट्रोल पंप के पास बॉक्स नंबर 72 में दरारें बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
-यह बोले लोग
बाबरी के गुरु नाम सिंह का कहना है कि अंडरपास नई है, लेकिन दरारों के कारण डर लगा रहता है। समस्या का तत्काल समाधान होना चाहिए।
कृष्ण कुमार का कहना है कि अंडरपास का निर्माण जल्द पूरा होना चाहिए। सर्विस रोड अभी तक नहीं बनी है, जिससे किसान गन्ना ढुलाई में परेशानी झेल रहे हैं।
बलबीर सिंह का कहना है कि पिछले कई माह से बाईपास पुल में दरारें हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।
लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी टूटी पुलिया और दरारों को सुधारने में ढिलाई बरत रहे हैं और हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत एनएचएआई अधिकारियों से भी की जाएगी।
Trending Videos
-शामली बाईपास पुल की स्थिति:
पुल के साइड में कटाव और उखड़े हुए सीमेंट की वजह से कई जगह दरारें पड़ी हैं। बड़े वाहनों का प्रवेश रोका गया है, लेकिन छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
-बधेव के पास सड़क और पुलिया:
सड़क पर गहरे गड्ढे और टूटी पुलिया के कारण आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कोई चेतावनी या रोकथाम मौजूद नहीं है।
बाबरी अंडरपास:
साइन कृपा पेट्रोल पंप के पास बॉक्स नंबर 72 में दरारें बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
-यह बोले लोग
बाबरी के गुरु नाम सिंह का कहना है कि अंडरपास नई है, लेकिन दरारों के कारण डर लगा रहता है। समस्या का तत्काल समाधान होना चाहिए।
कृष्ण कुमार का कहना है कि अंडरपास का निर्माण जल्द पूरा होना चाहिए। सर्विस रोड अभी तक नहीं बनी है, जिससे किसान गन्ना ढुलाई में परेशानी झेल रहे हैं।
बलबीर सिंह का कहना है कि पिछले कई माह से बाईपास पुल में दरारें हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे।
लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी टूटी पुलिया और दरारों को सुधारने में ढिलाई बरत रहे हैं और हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत एनएचएआई अधिकारियों से भी की जाएगी।
