{"_id":"692a06a3af06bf925405274e","slug":"farmer-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154631-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: भारतीय किसान मजदूर संगठन ने महापंचायत के लिए किसानों से किया जनसंपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: भारतीय किसान मजदूर संगठन ने महापंचायत के लिए किसानों से किया जनसंपर्क
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर लुहारी। हसनपुर लुहारी क्षेत्र के भैसानी इस्लामपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने 30 नवंबर को देवबंद के खेड़ा मुगल में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों से संपर्क किया।
किसानों में आक्रोश मुख्य रूप से चीनी मिलों द्वारा गन्ना का समय पर भुगतान न करने को लेकर है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने बताया कि नया पेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों को पिछले पेराई सत्र का भुगतान अब तक नहीं मिला। नियमानुसार गन्ने का भुगतान 14 दिनों के भीतर होना चाहिए, जबकि कई किसानों को 10 महीने बाद भी भुगतान नहीं मिला है, जिससे उन्हें कर्ज लेकर अपने कार्य करना पड़ रहा है।
अरुण शर्मा ने कहा कि गन्ना उत्पादन में लगातार लागत बढ़ रही है और सरकार को गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल तय करना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य समस्याओं को लेकर किसान परेशान हैं।
महापंचायत को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को थानाभवन क्षेत्र के भैसानी इस्माइलपुर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान किसानों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में आने का आह्वान किया गया। साथ ही जाबिर राव को विधानसभा अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के पद पर नवीन त्यागी को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर अरुण शर्मा, चौधरी सुखबीर सिंह, सुशील सैनी, अरविंद सैनी, अतर सिंह, जाबिर राव, फारुख राव, जाहिद, मरुगुब, मुजमील, मौलाना तौफीक, शौकीन राणा, शाहिद राणा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
किसानों में आक्रोश मुख्य रूप से चीनी मिलों द्वारा गन्ना का समय पर भुगतान न करने को लेकर है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने बताया कि नया पेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों को पिछले पेराई सत्र का भुगतान अब तक नहीं मिला। नियमानुसार गन्ने का भुगतान 14 दिनों के भीतर होना चाहिए, जबकि कई किसानों को 10 महीने बाद भी भुगतान नहीं मिला है, जिससे उन्हें कर्ज लेकर अपने कार्य करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरुण शर्मा ने कहा कि गन्ना उत्पादन में लगातार लागत बढ़ रही है और सरकार को गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल तय करना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य समस्याओं को लेकर किसान परेशान हैं।
महापंचायत को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को थानाभवन क्षेत्र के भैसानी इस्माइलपुर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान किसानों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में आने का आह्वान किया गया। साथ ही जाबिर राव को विधानसभा अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के पद पर नवीन त्यागी को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर अरुण शर्मा, चौधरी सुखबीर सिंह, सुशील सैनी, अरविंद सैनी, अतर सिंह, जाबिर राव, फारुख राव, जाहिद, मरुगुब, मुजमील, मौलाना तौफीक, शौकीन राणा, शाहिद राणा आदि मौजूद रहे।
