{"_id":"692a07f2dd39ad38600b91f9","slug":"farmer-news-shamli-news-c-26-1-smrt1047-154612-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: डीसीओ के आश्वासन पर किसानों का धरना खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: डीसीओ के आश्वासन पर किसानों का धरना खत्म
विज्ञापन
शामली गन्ना समिति कार्यालय में किसानों के धरने पर बैठे किसान, जिला गन्ना अधिकारी और अन्य । कि
विज्ञापन
शामली। भैंसवाल गांव के गन्ना खरीद केंद्र से शामली चीनी मिल तक बढ़ाए गए परिवहन शुल्क और मनमाना किराया वसूले जाने के विरोध में पिछले पांच दिनों से जारी किसानों का बेमियादी धरना शुक्रवार को जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) रणजीत सिंह कुशवाहा के आश्वासन के बाद खत्म हो गया। किसानों ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो धरना फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
डीसीओ की अध्यक्षता में प्रशासन, चीनी मिल और किसान नेताओं की संयुक्त कमेटी अब गन्ना खरीद केंद्र से मिल तक की वास्तविक दूरी तय करेगी। कमेटी की रिपोर्ट आने तक किसानों की पर्चियों पर दूरी एवं किराया दर्ज नहीं किया जाएगा
शुक्रवार को शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों के बीच डीसीओ रणजीत सिंह कुशवाहा पहुंचे। किसानों के साथ सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. सुधीर पंवार, हरीश, बाबूराम पंवार, विकास पंवार, मनोज पंवार आदि मौजूद रहे। किसान नेताओं ने डीसीओ को बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा दूरी बढ़ाकर किराया ज्यादा वसूला जा रहा है, जबकि वास्तविक दूरी इससे कम है।
डीसीओ ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक अधिकारियों और किसान प्रतिनिधियों की संयुक्त कमेटी सोमवार को खरीद केंद्र से मिल तक की दूरी का वास्तविक सर्वे करेगी।
उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आने तक गन्ना पर्चियों पर दूरी व किराया नहीं लिखा जाएगा। सेंटर बंद रहने के दिनों की पर्चियाँ आगे समायोजित कर दी जाएंगी। किसानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है प्रशासन उचित दूरी निर्धारित करेगा। यदि निर्णय किसानों के हित में नहीं हुआ, तो आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा।
एडीएम से भी मिला प्रतिनिधिमंडल
शामली। किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम हामिद हुसैन से भी मिला और शामली मिल द्वारा वसूले जा रहे अतिरिक्त परिवहन शुल्क की शिकायत सौंपी। प्रतिनिधिमंडल में प्रियांशु पंवार, कपिल डेलीगेट, देवराज, दर्शनपाल, सचिन, मोहित, उपेंद्र, सचिन कृष्णपाल आदि शामिल रहे।
धरना स्थगित, पर आंदोलन का विकल्प खुला
किसानों ने डीसीओ के आश्वासन पर धरना स्थगित तो कर दिया, लेकिन स्पष्ट कहा कि यदि दूरी निर्धारण में धांधली हुई तो आंदोलन पुनः शुरू होगा। धरना स्थल पर अमरपाल, भाकियू नगर अध्यक्ष हरिकिशन पंवार, अजीत, कंवरपाल, मास्टर उदयवीर, रामबाबू, भोपाल सिंह, राजवीर, सावन राणा, सतवीर मूंछ, अमरजीत पंवार, योगराज पंवार, सावन कुमार, संजीव गांधी, सचिन प्रधान, अनिल, रवि पाल आदि किसान मौजूद रहे।
Trending Videos
डीसीओ की अध्यक्षता में प्रशासन, चीनी मिल और किसान नेताओं की संयुक्त कमेटी अब गन्ना खरीद केंद्र से मिल तक की वास्तविक दूरी तय करेगी। कमेटी की रिपोर्ट आने तक किसानों की पर्चियों पर दूरी एवं किराया दर्ज नहीं किया जाएगा
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों के बीच डीसीओ रणजीत सिंह कुशवाहा पहुंचे। किसानों के साथ सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. सुधीर पंवार, हरीश, बाबूराम पंवार, विकास पंवार, मनोज पंवार आदि मौजूद रहे। किसान नेताओं ने डीसीओ को बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा दूरी बढ़ाकर किराया ज्यादा वसूला जा रहा है, जबकि वास्तविक दूरी इससे कम है।
डीसीओ ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक अधिकारियों और किसान प्रतिनिधियों की संयुक्त कमेटी सोमवार को खरीद केंद्र से मिल तक की दूरी का वास्तविक सर्वे करेगी।
उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आने तक गन्ना पर्चियों पर दूरी व किराया नहीं लिखा जाएगा। सेंटर बंद रहने के दिनों की पर्चियाँ आगे समायोजित कर दी जाएंगी। किसानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है प्रशासन उचित दूरी निर्धारित करेगा। यदि निर्णय किसानों के हित में नहीं हुआ, तो आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा।
एडीएम से भी मिला प्रतिनिधिमंडल
शामली। किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम हामिद हुसैन से भी मिला और शामली मिल द्वारा वसूले जा रहे अतिरिक्त परिवहन शुल्क की शिकायत सौंपी। प्रतिनिधिमंडल में प्रियांशु पंवार, कपिल डेलीगेट, देवराज, दर्शनपाल, सचिन, मोहित, उपेंद्र, सचिन कृष्णपाल आदि शामिल रहे।
धरना स्थगित, पर आंदोलन का विकल्प खुला
किसानों ने डीसीओ के आश्वासन पर धरना स्थगित तो कर दिया, लेकिन स्पष्ट कहा कि यदि दूरी निर्धारण में धांधली हुई तो आंदोलन पुनः शुरू होगा। धरना स्थल पर अमरपाल, भाकियू नगर अध्यक्ष हरिकिशन पंवार, अजीत, कंवरपाल, मास्टर उदयवीर, रामबाबू, भोपाल सिंह, राजवीर, सावन राणा, सतवीर मूंछ, अमरजीत पंवार, योगराज पंवार, सावन कुमार, संजीव गांधी, सचिन प्रधान, अनिल, रवि पाल आदि किसान मौजूद रहे।
