{"_id":"692a06f44c2e2800c60e4484","slug":"lekhpal-news-shamli-news-c-26-1-sal1001-154580-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: लेखपाल संघ ने धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: लेखपाल संघ ने धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
विज्ञापन
विज्ञापन
कैराना। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा कैराना की अध्यक्षा पूजा खैवाल के नेतृत्व में लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना दिया। धरने के बाद लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम निधि भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि फतेहपुर के 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की 26 नवंबर को शादी थी। शादी के कारण सुधीर लगातार छुट्टी के लिए आवेदन कर रहे थे लेकिन अधिकारियों ने उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की। 22 नवंबर को शादी की तैयारियों के चलते सुधीर एसआईआर की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसके कारण ईआरओ ने उन्हें निलंबित कर दिया। 25 नवंबर की सुबह 6:30 बजे डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सुधीर कुमार के घर पहुंचे और कहा कि एसआईआर का कार्य पूरा करो या किसी अन्य के द्वारा कराओ, अन्यथा सेवा समाप्त कर दी जाएगी। प्रशासनिक दबाव और शादी की तैयारियों के कारण सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली।
लेखपालों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि एफआईआर में डिप्टी कलेक्टर का नाम जोड़ा जाए और मृतक के आश्रित को 50 लाख रुपये एवं सरकारी नौकरी दी जाए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सचिव प्रदीप कुमार, विजित पवार, छाया चौधरी, शुभम सरोहा, आफताब खान व ईशा चौधरी समेत अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
Trending Videos
ज्ञापन में बताया गया कि फतेहपुर के 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की 26 नवंबर को शादी थी। शादी के कारण सुधीर लगातार छुट्टी के लिए आवेदन कर रहे थे लेकिन अधिकारियों ने उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की। 22 नवंबर को शादी की तैयारियों के चलते सुधीर एसआईआर की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसके कारण ईआरओ ने उन्हें निलंबित कर दिया। 25 नवंबर की सुबह 6:30 बजे डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सुधीर कुमार के घर पहुंचे और कहा कि एसआईआर का कार्य पूरा करो या किसी अन्य के द्वारा कराओ, अन्यथा सेवा समाप्त कर दी जाएगी। प्रशासनिक दबाव और शादी की तैयारियों के कारण सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेखपालों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि एफआईआर में डिप्टी कलेक्टर का नाम जोड़ा जाए और मृतक के आश्रित को 50 लाख रुपये एवं सरकारी नौकरी दी जाए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सचिव प्रदीप कुमार, विजित पवार, छाया चौधरी, शुभम सरोहा, आफताब खान व ईशा चौधरी समेत अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
