{"_id":"692b453dfbd27bcce30b550f","slug":"pention-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154658-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला
विज्ञापन
कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य । संवाद
विज्ञापन
शामली। आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों के टर्म ऑफ रेफरेंस जारी न किए जाने से सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन में रोष है। इसी मुद्दे को लेकर जिला मुख्यालय पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने धरना और कैंडल मार्च का आयोजन किया।
धरना सुबह 10 बजे जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष विनेश त्यागी ने कहा कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों के किसी भी रेफरेंस की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। आयोग की संस्तुतियों में पेंशनरों को लाभ देने का कोई उल्लेख नहीं है। इससे भविष्य में केवल केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के वेतन पर विचार होगा, जबकि पेंशनर इससे वंचित रह जाएंगे। यह स्थिति पेंशन व्यवस्था में रुकावट पैदा करेगी और पेंशनरों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
चंद्रपाल सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर दो ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि आठवें वेतन आयोग में कर्मचारियों के साथ पेंशनरों के टर्म ऑफ रेफरेंस भी शामिल किए जाएं ताकि पेंशनरों को भविष्य में होने वाले संभावित नुकसान से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि अब तक हर वेतन आयोग में कर्मचारियों और पेंशनरों दोनों के नोटिफिकेशन साथ में जारी होते आए हैं, इसलिए इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।
सभा के बाद पेंशनरों ने नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में मशाल जुलूस निकाला और तत्पश्चात ज्ञापन तहसीलदार शामली को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन बालकिशन आर्य ने किया।
कार्यक्रम में नवरतन शर्मा, गोवर्धन दास, ऋषिपाल, सहेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, दिनेश त्यागी, जयपाल सिंह, राजपाल सिंह, सत्तार अली, राजपाल, कृष्णानंद शर्मा व कृष्णपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
धरना सुबह 10 बजे जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष विनेश त्यागी ने कहा कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों के किसी भी रेफरेंस की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। आयोग की संस्तुतियों में पेंशनरों को लाभ देने का कोई उल्लेख नहीं है। इससे भविष्य में केवल केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के वेतन पर विचार होगा, जबकि पेंशनर इससे वंचित रह जाएंगे। यह स्थिति पेंशन व्यवस्था में रुकावट पैदा करेगी और पेंशनरों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रपाल सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर दो ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि आठवें वेतन आयोग में कर्मचारियों के साथ पेंशनरों के टर्म ऑफ रेफरेंस भी शामिल किए जाएं ताकि पेंशनरों को भविष्य में होने वाले संभावित नुकसान से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि अब तक हर वेतन आयोग में कर्मचारियों और पेंशनरों दोनों के नोटिफिकेशन साथ में जारी होते आए हैं, इसलिए इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।
सभा के बाद पेंशनरों ने नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में मशाल जुलूस निकाला और तत्पश्चात ज्ञापन तहसीलदार शामली को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन बालकिशन आर्य ने किया।
कार्यक्रम में नवरतन शर्मा, गोवर्धन दास, ऋषिपाल, सहेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, दिनेश त्यागी, जयपाल सिंह, राजपाल सिंह, सत्तार अली, राजपाल, कृष्णानंद शर्मा व कृष्णपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
