{"_id":"6973c8ace4293df172004047","slug":"rain-increased-the-cold-in-the-district-shamli-news-c-26-1-smrt1048-158194-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जिले में बारिश से बढ़ी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जिले में बारिश से बढ़ी ठंड
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
शामली में बरसात से गेंहू की फसल में हुआ जलभराव । संवाद
विज्ञापन
शामली। वसंत पंचमी के दिन जिले में सर्दी के इस मौसम की पहली बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बृहस्पतिवार रात तीन बजे से शुक्रवार दोपहर दो बजे तक बारिश होती रही जिससे अधिकतम तापमान में नौ और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ मौसम में ठिठुरन बन गई। जिले में 18 एमएम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि वसंत पंचमी के दिन करीब दस साल बाद बारिश हुई है।
जिले में बृहस्पतिवार रात को बादल छाए रहे। रात में तीन बजे बारिश शुरू हुई। तेज गरज के साथ शुरू हुई बारिश शुक्रवार दोपहर दो बजे तक कभी हल्की तो कभी तेज लगातार चलती रही। बारिश के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने से मौसम में ठिठुरन बनी रही। शहर में कैराना मार्ग, दिल्ली मार्ग, कबाड़ी बाजार, नेहरू मार्किट समेत कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। चौसाना, थानाभवन, झिंझाना क्षेत्र में बारिश से मौसम में ठंडक आ गई और मार्गों पर पानी भरने से मुश्किलें खड़ी हो गई। मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने बताया कि बारिश दलहनी समेत सभी तरह की फसलों के लिए बहुत लाभकारी है। शनिवार को मौसम शुष्क रहने और ठंड बढ़ने के आसार हैं। उनका कहना है कि वसंत पंचमी के दिन करीब दस वर्ष बाद बारिश हुई है।
कांधला। बारिश से कांधला कस्बे में सड़कों पर जलभराव की समस्या बन गई। कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। बताया कि बड़े नालों की सफाई न होने से जलभराव की समस्या बनी। संवाद
Trending Videos
जिले में बृहस्पतिवार रात को बादल छाए रहे। रात में तीन बजे बारिश शुरू हुई। तेज गरज के साथ शुरू हुई बारिश शुक्रवार दोपहर दो बजे तक कभी हल्की तो कभी तेज लगातार चलती रही। बारिश के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने से मौसम में ठिठुरन बनी रही। शहर में कैराना मार्ग, दिल्ली मार्ग, कबाड़ी बाजार, नेहरू मार्किट समेत कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। चौसाना, थानाभवन, झिंझाना क्षेत्र में बारिश से मौसम में ठंडक आ गई और मार्गों पर पानी भरने से मुश्किलें खड़ी हो गई। मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने बताया कि बारिश दलहनी समेत सभी तरह की फसलों के लिए बहुत लाभकारी है। शनिवार को मौसम शुष्क रहने और ठंड बढ़ने के आसार हैं। उनका कहना है कि वसंत पंचमी के दिन करीब दस वर्ष बाद बारिश हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांधला। बारिश से कांधला कस्बे में सड़कों पर जलभराव की समस्या बन गई। कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। बताया कि बड़े नालों की सफाई न होने से जलभराव की समस्या बनी। संवाद

शामली में बरसात से गेंहू की फसल में हुआ जलभराव । संवाद

शामली में बरसात से गेंहू की फसल में हुआ जलभराव । संवाद

शामली में बरसात से गेंहू की फसल में हुआ जलभराव । संवाद
