{"_id":"6928b1bbc5a3251e7e022416","slug":"teenage-girl-and-her-brother-beaten-up-for-protesting-against-molestation-shamli-news-c-26-1-smrt1048-154546-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी और उसके भाई को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी और उसके भाई को पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार किया बंद, मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद
-पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
फोटो
संवाद न्यूज़ एजेंसी
बाबरी (शामली)। बृहस्पतिवार को सरेबाजार पांच छह युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी और उसके भाई के साथ मारपीट कर दी। दोनों को नीचे गिराकर बेल्टों से पीटा गया। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक बाजार बंद रखने की चेतावनी दे डाली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला दो वर्गों से जुड़ा हुआ है।
बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे बाबरी क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी अपने दो भाइयों के साथ सामान खरीदने आई थी। आरोप है कि उसी समय दूसरे वर्ग के पांच-छह युवकों ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। किशोरी व उसके भाइयों ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद किशोरी को जमीन पर गिरा दिया और बेल्टों से पिटाई शुरू कर दी। वहीं भीड़ इकट्ठा होते देख आरोपी फरार हो गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने चेतावनी दी जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती बाजार बंद रहेगा। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की। करीब एक घंटे तक बाजार में हंगामे और गहमागहमी का माहौल रहा। सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दो आरोपी बिलाल व उस्मान निवासी बाबरी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामला दो वर्गों से जुड़ा हुआ है।
-- -- -- --
Trending Videos
-पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
फोटो
संवाद न्यूज़ एजेंसी
बाबरी (शामली)। बृहस्पतिवार को सरेबाजार पांच छह युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी और उसके भाई के साथ मारपीट कर दी। दोनों को नीचे गिराकर बेल्टों से पीटा गया। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक बाजार बंद रखने की चेतावनी दे डाली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला दो वर्गों से जुड़ा हुआ है।
बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे बाबरी क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी अपने दो भाइयों के साथ सामान खरीदने आई थी। आरोप है कि उसी समय दूसरे वर्ग के पांच-छह युवकों ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। किशोरी व उसके भाइयों ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद किशोरी को जमीन पर गिरा दिया और बेल्टों से पिटाई शुरू कर दी। वहीं भीड़ इकट्ठा होते देख आरोपी फरार हो गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने चेतावनी दी जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती बाजार बंद रहेगा। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की। करीब एक घंटे तक बाजार में हंगामे और गहमागहमी का माहौल रहा। सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दो आरोपी बिलाल व उस्मान निवासी बाबरी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामला दो वर्गों से जुड़ा हुआ है।
