{"_id":"6928b0d0f746089a71046dd3","slug":"the-districts-aqi-again-reached-the-poor-category-the-temperature-was-8-degrees-celsiusthe-districts-aqi-again-reached-the-poor-category-the-temperature-was-8-degrees-celsius-shamli-news-c-26-1-sal1002-154490-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जिले का एक्यूआई फिर पहुंचा खराब श्रेणी में, तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जिले का एक्यूआई फिर पहुंचा खराब श्रेणी में, तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 से बढ़कर 241 पर जा पहुंचा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। चिकित्सक सांस और दमा रोगियों को बचाव की सलाह दे रहे हैं।
हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है। लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं एक्यूआई कभी कम तो कभी अधिक हो रहा है। बृहस्पतिवार को एक्यूआई 241 दर्ज किया गया। जिले में लगातार कूड़ा जलने और अन्य कारणों से प्रदूषण फैल रहा है। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। वहीं वातावरण में धुंध व स्मॉग की स्थिति भी बनी रह सकती है।
जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की है। कहा कि पराली से उठने वाला धुआं वायु प्रदूषण को गंभीर रूप से बढ़ाता है। पराली जलाने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एक्यूआई की श्रेणियां
0–50 : अच्छा
51–100 : औसत
101–200 : असामान्य
201–300 : खराब
301–400 : बहुत खराब
400+ : बेहद खतरनाक
-सांस रोगी रखें ध्यान
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार का कहना है कि सांस रोगी इस मौसम में विशेष ध्यान रखें। सुबह बाहर निकलने से बचें। साथ ही तकलीफ होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
-वायु प्रदूषण रोकने के उपाय
वाहनों का कम उपयोग करें : पैदल चलें, साइकिल चलाएं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा जैसे विकल्प चुनें
पेड़-पौधे लगाएं, प्रदूषण घटाने का सबसे प्रभावी और प्राकृतिक तरीका
औद्योगिक उत्सर्जन नियंत्रित करें, फिल्टर और हरित तकनीकें अपनाना जरूरी
कचरा न जलाएं, पत्तियों को खाद में बदलें, खुले में जलाना स्थिति और गंभीर बनाता है।
Trending Videos
हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है। लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं एक्यूआई कभी कम तो कभी अधिक हो रहा है। बृहस्पतिवार को एक्यूआई 241 दर्ज किया गया। जिले में लगातार कूड़ा जलने और अन्य कारणों से प्रदूषण फैल रहा है। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। वहीं वातावरण में धुंध व स्मॉग की स्थिति भी बनी रह सकती है।
जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की है। कहा कि पराली से उठने वाला धुआं वायु प्रदूषण को गंभीर रूप से बढ़ाता है। पराली जलाने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एक्यूआई की श्रेणियां
0–50 : अच्छा
51–100 : औसत
101–200 : असामान्य
201–300 : खराब
301–400 : बहुत खराब
400+ : बेहद खतरनाक
-सांस रोगी रखें ध्यान
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार का कहना है कि सांस रोगी इस मौसम में विशेष ध्यान रखें। सुबह बाहर निकलने से बचें। साथ ही तकलीफ होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
-वायु प्रदूषण रोकने के उपाय
वाहनों का कम उपयोग करें : पैदल चलें, साइकिल चलाएं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा जैसे विकल्प चुनें
पेड़-पौधे लगाएं, प्रदूषण घटाने का सबसे प्रभावी और प्राकृतिक तरीका
औद्योगिक उत्सर्जन नियंत्रित करें, फिल्टर और हरित तकनीकें अपनाना जरूरी
कचरा न जलाएं, पत्तियों को खाद में बदलें, खुले में जलाना स्थिति और गंभीर बनाता है।
