{"_id":"71-62859","slug":"Siddhartha-nagar-62859-71","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिर टूटा शटर, 110 मोबाइल फोन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिर टूटा शटर, 110 मोबाइल फोन चोरी
Siddhartha nagar
Updated Sat, 20 Apr 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। शहर के बीचोबीच एक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने मोबाइल सेट व लैपटॉप चुरा लिया। सिद्धार्थ तिराहा स्थित पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से व्यापारियों में नाराजगी है। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने यहां फिंगर प्रिंट भी लिया, लेकिन अब तक घटना के पर्दाफाश की दिशा में वह कुछ खास नहीं कर सकी है। इस मामले में एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने लापरवाही बरतने के चलते रात्रि गश्त की ड्यूटी पर तैनात चार कांस्टेबलाें को निलंबित कर दिया है।
सिद्धार्थ तिराहा से लुंबिनी रोड पर तकरीबन सौ मीटर की दूरी पर फिरोज की मोबाइल की दुकान का शटर चोरों ने तोड़ दिया। दुकान से विभिन्न कंपनियों के 110 मोबाइल सेट के साथ ही एक लैपटॉप भी चुराया। शुक्रवार की सुबह जब आसपास के लोग पहुंचे तो शटर टूटा देख हल्ला मचाने लगे। इसी दौरान दुकान का मालिक भी मौके पर पहुंच गया। इसी बीच सूचना मिलने पर सिद्धार्थनगर थाना की पुलिस भी पहुंची। फिरोज ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। घटनास्थल का एएसपी अशोक कुमार वर्मा, सीओ सिटी रामकेवल व एसओ नरेंद्र सिंह ने भी जायजा लिया। अधिकारियों ने यहां फिंगर प्रिंट लिया और जल्द से जल्द पर्दाफाश का निर्देश दिया। एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने लापरवाही के आरोप में कांस्टेबल राजू वर्मा, महेंद्र चंद्र, राम अवध यादव और अरविंद यादव को निलंबित कर दिया है।
चार माह पहले यहीं टूटा था ताला
31 दिसंबर की रात घटनास्थल से ही महज कुछ दूरी पर स्थित बजाज एजेंसी के पीछे शोरूम के पीछे के हिस्से की चहारदीवारी में सेंध लगाकर चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। यहां से चोरों ने चार बाइक चुरा ली थी, जिनकी कीमत दो लाख रुपये से भी अधिक थी। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी ने दिन रात एक कर दिया, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ खास कामयाबी नहीं मिल सकी। बता दें कि इटवा थानाक्षेत्र के तीन-तीन घरों में चोरों ने घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का सामान उड़ाया था। इस घटना का पर्दाफाश 12 दिन बाद भी नहीं हो सका है। चोरों ने गिरधरपुर में राजकुमार के यहां से आभूषण सहित अन्य सामान जबकि मूसा गांव की प्रेमा के घर तथा बगरा के मुहम्मद शाह के घर से लाखों का सामान उड़ाया था। चोरी की अन्य वारदातों में 14 फरवरी को उसका थाना अंतर्गत पेणारी खुर्द में अभय कुमार पांडेय की बाइक बरामदे से गायब कर दी गई। इस घटना के डेढ़ माह पहले पकड़ी चौराहे से भी बाइक गायब हुई थी। इन दोनों मामलों का अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है।

Trending Videos
सिद्धार्थ तिराहा से लुंबिनी रोड पर तकरीबन सौ मीटर की दूरी पर फिरोज की मोबाइल की दुकान का शटर चोरों ने तोड़ दिया। दुकान से विभिन्न कंपनियों के 110 मोबाइल सेट के साथ ही एक लैपटॉप भी चुराया। शुक्रवार की सुबह जब आसपास के लोग पहुंचे तो शटर टूटा देख हल्ला मचाने लगे। इसी दौरान दुकान का मालिक भी मौके पर पहुंच गया। इसी बीच सूचना मिलने पर सिद्धार्थनगर थाना की पुलिस भी पहुंची। फिरोज ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। घटनास्थल का एएसपी अशोक कुमार वर्मा, सीओ सिटी रामकेवल व एसओ नरेंद्र सिंह ने भी जायजा लिया। अधिकारियों ने यहां फिंगर प्रिंट लिया और जल्द से जल्द पर्दाफाश का निर्देश दिया। एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने लापरवाही के आरोप में कांस्टेबल राजू वर्मा, महेंद्र चंद्र, राम अवध यादव और अरविंद यादव को निलंबित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार माह पहले यहीं टूटा था ताला
31 दिसंबर की रात घटनास्थल से ही महज कुछ दूरी पर स्थित बजाज एजेंसी के पीछे शोरूम के पीछे के हिस्से की चहारदीवारी में सेंध लगाकर चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। यहां से चोरों ने चार बाइक चुरा ली थी, जिनकी कीमत दो लाख रुपये से भी अधिक थी। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी ने दिन रात एक कर दिया, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ खास कामयाबी नहीं मिल सकी। बता दें कि इटवा थानाक्षेत्र के तीन-तीन घरों में चोरों ने घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का सामान उड़ाया था। इस घटना का पर्दाफाश 12 दिन बाद भी नहीं हो सका है। चोरों ने गिरधरपुर में राजकुमार के यहां से आभूषण सहित अन्य सामान जबकि मूसा गांव की प्रेमा के घर तथा बगरा के मुहम्मद शाह के घर से लाखों का सामान उड़ाया था। चोरी की अन्य वारदातों में 14 फरवरी को उसका थाना अंतर्गत पेणारी खुर्द में अभय कुमार पांडेय की बाइक बरामदे से गायब कर दी गई। इस घटना के डेढ़ माह पहले पकड़ी चौराहे से भी बाइक गायब हुई थी। इन दोनों मामलों का अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है।