{"_id":"68223973d8a174fa01094ec6","slug":"children-will-also-be-invested-online-attendance-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-137386-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बच्चों को भी लगानी होगी ऑनलाइन हाजिरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बच्चों को भी लगानी होगी ऑनलाइन हाजिरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन


सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब विद्यार्थियों की भी ऑनलाइन हाजिरी की तैयारी शुरू कर दी है। प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट परिषद को भेजी जाएगी। इसके लिए बोर्ड नया साॅफ्टवेयर तैयार कर रहा है। ऑनलाइन हाजिरी लगाने के बाद अब घर बैठे परीक्षा पास करना मुश्किल होगा। दूसरी ओर बिना मान्यता के हाईस्कूल व इंटर की कक्षाओं को संचालित करने वाले विद्यालयों की मुश्किल भी बढ़ जाएगी।
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार नित नए नियम बना रही है। इससे शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके। इसमें अक्सर शिकायत रहती है कि प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थी स्कूल नहीं आते सिर्फ परीक्षा देने ही आते हैं। इसके अलावा गलत तरीके से बच्चों की हाजिरी लगा दी जाती है। इसी पर रोक लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अब ऑनलाइन हाजिरी लेने की तैयारी में लग गया है। जिले में 25 राजकीय, 48 एडेड व 128 वित्त विहीन इंटर कॉलेज संचालित हैं। इसमें हजारों बच्चे कक्षा नौ से 12 तक अध्ययनरत हैं।
इसके अलावा जिले में कई ऐसे भी विद्यालय संचालित हैं जो कक्षा आठ तक की मान्यता लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। दूर किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अपने यहां पढ़ रहे बच्चों का कक्षा नौ व कक्षा 11 में रजिस्ट्रेशन करवा देते हैं।इसी पर रोक लगाने के लिए बोर्ड नया साॅफ्टवेयर तैयार करा रहा है। इससे विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी की सूचना हर दिन में 11 बजे संबंधित विद्यालय को यूपी बोर्ड मुख्यालय भेजनी होगी। इससे यह पता चल जाएगा कि किस विद्यालय में कितने शिक्षक और छात्र-छात्राएं अनुपस्थित हैं। उपस्थित या सूचना भेजने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी।
इस संबंध में डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार नित नए नियम बना रही है। इससे शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके। इसमें अक्सर शिकायत रहती है कि प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थी स्कूल नहीं आते सिर्फ परीक्षा देने ही आते हैं। इसके अलावा गलत तरीके से बच्चों की हाजिरी लगा दी जाती है। इसी पर रोक लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अब ऑनलाइन हाजिरी लेने की तैयारी में लग गया है। जिले में 25 राजकीय, 48 एडेड व 128 वित्त विहीन इंटर कॉलेज संचालित हैं। इसमें हजारों बच्चे कक्षा नौ से 12 तक अध्ययनरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा जिले में कई ऐसे भी विद्यालय संचालित हैं जो कक्षा आठ तक की मान्यता लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। दूर किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अपने यहां पढ़ रहे बच्चों का कक्षा नौ व कक्षा 11 में रजिस्ट्रेशन करवा देते हैं।इसी पर रोक लगाने के लिए बोर्ड नया साॅफ्टवेयर तैयार करा रहा है। इससे विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी की सूचना हर दिन में 11 बजे संबंधित विद्यालय को यूपी बोर्ड मुख्यालय भेजनी होगी। इससे यह पता चल जाएगा कि किस विद्यालय में कितने शिक्षक और छात्र-छात्राएं अनुपस्थित हैं। उपस्थित या सूचना भेजने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी।
इस संबंध में डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।