{"_id":"68c7018a33500182060afe38","slug":"curfew-lifted-in-nepal-cargo-trucks-allowed-entry-from-india-to-nepal-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144669-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: नेपाल में कर्फ्यू हटा, भारत से नेपाल के लिए मालवाहक ट्रकों को मिली एंट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: नेपाल में कर्फ्यू हटा, भारत से नेपाल के लिए मालवाहक ट्रकों को मिली एंट्री
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन

ढेबरुआ बढनी मार्ग सड़क की पटरी पर खड़े ट्रक। संवाद
विज्ञापन
ढेबरुआ। नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू को हटा लिया गया है। हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। कर्फ्यू हटते ही भारत-नेपाल सीमा पर रुके मालवाहक वाहनों को नेपाल में प्रवेश की अनुमति मिल गई है। बढ़नी के कृष्णानगर में बाजार खुला रहा, लेकिन भीड़ कम रही।
भारत के बढ़नी बॉर्डर पर कई दिनों से खड़े सैकड़ों ट्रक नेपाल जाने के इंतजार में लाइन से खड़े थे। कर्फ्यू समाप्त होने के साथ ही सीमा पर चहल-पहल बढ़ गई है। ट्रकों को एक-एक कर नेपाल भेजा जा रहा है। व्यापारियों और ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि लंबे समय से रुके रहने के कारण माल की आपूर्ति बाधित थी, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा था।
अब स्थिति सामान्य होने से बाजारों में सामान की कमी दूर होने की उम्मीद है। सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने भी चौकसी बरकरार रखी है । वहीं, खुनुवां बार्डर पर भी सामान्य स्थिति दिखी। माल वाहक वाहन जा रहे थे। भंसार कार्यालय खुल जाने से दो पहिया और चार पहिया वाहन भी चलने लगे है। हालांकि, बाॅर्डर पर सख्ती है।

Trending Videos
भारत के बढ़नी बॉर्डर पर कई दिनों से खड़े सैकड़ों ट्रक नेपाल जाने के इंतजार में लाइन से खड़े थे। कर्फ्यू समाप्त होने के साथ ही सीमा पर चहल-पहल बढ़ गई है। ट्रकों को एक-एक कर नेपाल भेजा जा रहा है। व्यापारियों और ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि लंबे समय से रुके रहने के कारण माल की आपूर्ति बाधित थी, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब स्थिति सामान्य होने से बाजारों में सामान की कमी दूर होने की उम्मीद है। सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने भी चौकसी बरकरार रखी है । वहीं, खुनुवां बार्डर पर भी सामान्य स्थिति दिखी। माल वाहक वाहन जा रहे थे। भंसार कार्यालय खुल जाने से दो पहिया और चार पहिया वाहन भी चलने लगे है। हालांकि, बाॅर्डर पर सख्ती है।