{"_id":"6822393e360a26ab8208c00c","slug":"no-relief-from-bright-incense-and-scorching-heat-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-137399-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन


सिद्धार्थनगर/डुमरियागंज। तेज धूप और पछुआ के कारण लोग त्रस्त हैं। दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। कूलर-पंखे भी इस समय बेअसर साबित हो रहे है। विभाग ने मई के दूसरे पखवारे में गर्मी का सितम और बढ़ने की आशंका जताई है। इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोग पूरे दिन गर्मी से बेहाल दिखे।
जानकारी के अनुसार, मई की शुरुआत से ही भीषण गर्मी व लू का सितम जारी हो गया था। बीच में दो दिन आंधी-बारिश से गर्मी की तल्खी में धोड़ा कमी आई थी। लेकिन, उसके बाद से लगातार उमस और लू के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। दोपहर होते ही बाजार और सड़क पर सन्नाटा पसर जा रहा है।
इस भीषण गर्मी में जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं। वह भी गमछा, टोपी, चश्मा और छाता लेकर ही निकल रहे है। गर्मी और कड़ी धूप का आलम यह है कि कुछ मिनट में ही लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे है। गला सूख जा रहा है।
सोमवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप और गर्म हवा से हुई। दोपहर होते-होते तापमान 36-37 डिग्री से होते हुए दो बजे 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के पाले को छूने लगा। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे थोड़ी देर के लिए बदली छाई तो लोगों को लगा की अब मौसम बदलेगा, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर कुछ देर बाद ही चिलचिलाती धूप ने पानी फेर दिया। गर्मी और तेज धूप का प्रकोप शाम तक जारी रहा। दूसरे पखवारे में गर्मी और बढ़ेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मई की शुरुआत से ही भीषण गर्मी व लू का सितम जारी हो गया था। बीच में दो दिन आंधी-बारिश से गर्मी की तल्खी में धोड़ा कमी आई थी। लेकिन, उसके बाद से लगातार उमस और लू के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। दोपहर होते ही बाजार और सड़क पर सन्नाटा पसर जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस भीषण गर्मी में जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं। वह भी गमछा, टोपी, चश्मा और छाता लेकर ही निकल रहे है। गर्मी और कड़ी धूप का आलम यह है कि कुछ मिनट में ही लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे है। गला सूख जा रहा है।
सोमवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप और गर्म हवा से हुई। दोपहर होते-होते तापमान 36-37 डिग्री से होते हुए दो बजे 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के पाले को छूने लगा। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे थोड़ी देर के लिए बदली छाई तो लोगों को लगा की अब मौसम बदलेगा, लेकिन लोगों की उम्मीदों पर कुछ देर बाद ही चिलचिलाती धूप ने पानी फेर दिया। गर्मी और तेज धूप का प्रकोप शाम तक जारी रहा। दूसरे पखवारे में गर्मी और बढ़ेगी।