{"_id":"6820f37b2a3f2fec3d089a46","slug":"patients-of-stomach-ache-and-acidity-increased-in-summer-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-137329-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: गर्मी में पेट दर्द और एसिडिटी के बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: गर्मी में पेट दर्द और एसिडिटी के बढ़े मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन


भनवापुर। ब्लाॅक क्षेत्र के पीएचसी तरहर, बिजौरा व सोहना में रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला कुल 86 मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। डॉक्टरों के अनुसार तापमान बढ़ने से पड़ रही भीषण गर्मी से वर्तमान समय में बाहरी वस्तुओं के खाने से पेट दर्द व एसिडिटी के मरीज बढ़ गए हैं।
चिकित्सकों ने बताया कि रविवार को खराश, खांसी इसके साथ गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी, पेट दर्द, फंगस संक्रमण तथा जोड़ों में दर्द आदि के मरीजों का इलाज किया गया। पीएचसी तरहर में डॉ. हनुमंत लाल मिश्रा ने 21 मरीज, पीएचसी बिजौरा में डॉ. इर्शदेव आर्या ने 30 मरीज तथा पीएचसी सोहना में डॉ. सबीहा मलिक ने 35 मरीजों का इलाज करते हुए निशुल्क दवाइयां दीं।
अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया जानलेवा हो सकता है, यदि बच्चों में निमोनिया के लक्षण जैसे तेज बुखार के साथ तेज पसली चलना आदि होने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समय से इलाज जरूर करवाएं। बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए छह सप्ताह से ही समयबद्ध रूप से वैक्सीन की तीन खुराक अपने गांव की एएनएम से लगवाएं।
22 मरीजों का हुआ इलाज : धेंसा। क्षेत्र के पीएचसी कटहना में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 22 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें हाथ में इंफेक्शन व खुजली, खांसी, बुखार व अन्य समस्या के मरीज अधिक आएं। सभी को दवा व बचाव की जानकारी दी गई। फार्मासिस्ट राजेश कुमार उपस्थित रहे।
12 मरीजों की जांच कर दी गई दवा : डुमरियागंज। नगर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इसमें कुल 12 मरीज अस्पताल पर इलाज कराने के लिए पहुंचे। उल्टी, दस्त, त्वचा रोग, जुकाम, बुखार रोग के मरीज अधिक रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
चिकित्सकों ने बताया कि रविवार को खराश, खांसी इसके साथ गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी, पेट दर्द, फंगस संक्रमण तथा जोड़ों में दर्द आदि के मरीजों का इलाज किया गया। पीएचसी तरहर में डॉ. हनुमंत लाल मिश्रा ने 21 मरीज, पीएचसी बिजौरा में डॉ. इर्शदेव आर्या ने 30 मरीज तथा पीएचसी सोहना में डॉ. सबीहा मलिक ने 35 मरीजों का इलाज करते हुए निशुल्क दवाइयां दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया जानलेवा हो सकता है, यदि बच्चों में निमोनिया के लक्षण जैसे तेज बुखार के साथ तेज पसली चलना आदि होने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समय से इलाज जरूर करवाएं। बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए छह सप्ताह से ही समयबद्ध रूप से वैक्सीन की तीन खुराक अपने गांव की एएनएम से लगवाएं।
22 मरीजों का हुआ इलाज : धेंसा। क्षेत्र के पीएचसी कटहना में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 22 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें हाथ में इंफेक्शन व खुजली, खांसी, बुखार व अन्य समस्या के मरीज अधिक आएं। सभी को दवा व बचाव की जानकारी दी गई। फार्मासिस्ट राजेश कुमार उपस्थित रहे।
12 मरीजों की जांच कर दी गई दवा : डुमरियागंज। नगर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इसमें कुल 12 मरीज अस्पताल पर इलाज कराने के लिए पहुंचे। उल्टी, दस्त, त्वचा रोग, जुकाम, बुखार रोग के मरीज अधिक रहे।